BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Updates : घोषित होने वाला है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, टॉपरों को मिलेंगे ये अवॉर्ड और कैश प्राइज
 
                        SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Updates : घोषित होने वाला है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, टॉपरों को मिलेंगे ये अवॉर्ड और कैश प्राइज
बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने वाला है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 पर fastresult.in Website And Mobile App चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि रिजल्ट काफी हद तक तैयार हो चुका है। टॉपरों के वेरिफिकेशन का काम भी लगभग लगभग पूरा होने को है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज कल में इंटर परिणाम की तिथि की घोषणा कर सकता है। रिजल्ट आने के बाद बिहार बोर्ड (बीएसईबी) इंटर के छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। जो लोग पास नहीं हो सकेंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। बीएसईबी कक्षा 12वीं के लिए 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6,36,432 लड़कियां थीं और 6,81,795 लड़के थे।
बिहार बोर्ड के टॉपरों को मिलेगा एक लाख का इनाम
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इंटर के तीनों संकाय के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटॉप, किंडल और ई बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
Bihar Board Result 2023: टॉपर्स वेरिफिकेशन
बिहार बोर्ड टॉपर्स का इंटरव्यू लेकर उनका वेरिफिकेशन करता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसईबी ने इस साल टॉपर्स इंटरव्यू का राउंड लगभग पूरा कर लिया है और मूल्यांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।
बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परिणाम के बाद स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका
बीएसईबी उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी कराने के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा। जो लोग कुछेक विषयों में पास नहीं हो सके उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में क्वालीफाई करने का एक और मौका दिया जाएगा। रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में डिटेल्स दी जाएंगी।
ये हैं पिछले साल के साइंस के टॉपर
1. सौरव कुमार, केएलएस कॉलेज, नवादा-94.4 फीसदी
1. अर्जुन कुमार, प्लस टू अशोक एचएस, दाउदनगर,औरंगाबाद-94.4 फीसदी
2. राज रंजन, एमएस कॉलेज, मोतिहारी-94.2 फीसदी
3. सेजल कुमारी,गया कॉलेज, गया- 94 फीसदी
4. विष्णु कुमार, हाइस्कूल मसौढ़ी,पटना-93.8 फीसदी
4. शुभम कुमार वर्मा, प्लस टू हाइस्कूल, जैतपुर,लखीसराय-93.8 फीसदी
4. संजीत कुमार, एयू कॉलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा-93.8 फीसदी
4. लौकेश कुमार, एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद-93.8 फीसदी
4. गौतम कुमार झा, प्लस टू गवर्मेंट राजमनी हाइस्कूल, समस्तीपुर-93.8 फीसदी
4. स्वाति कुमारी, एलपी शाही कॉलेज, पताही, मुजफ्फरपुर-93.8 फीसदी
5. अंशुल कुमार, प्लस टू एचएस, इक्किल,जहानाबाद-93.6 फीसदी
5. विद्यानंद कुमार, महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर,दरभंगा-93.6 फीसदी
5. शिवदयाल कुमार, रजौली इंटर कॉलेज, रजौली, नवादा-93.6 फीसदी
ये हैं पिछले साल के कॉमर्स के टॉपर
1. अंकित कुमार गुप्ता, बीडी कॉलेज, पटना-94.6 फीसदी
2. विनीत सिन्हा, केएलएस कॉलेज, नवादा-94.4-2 फीसदी
2. पीयूष कुमार, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना-94.4-2 फीसदी
3. मुकेश सिंह, गया कॉलेज, गया-94-3 फीसदी
3. अंजलि कुमारी, धर्मदेव इंटर कॉलेज, गोपालगंज-94-3 फीसदी
4. सुधांशु रंजन, केएलएस कॉलेज, नवादा-93.8 फीसदी
5. मो आकिब, सीएम कॉलेज, दरभंगा-93.6 फीसदी
5. मो इंतखाब आलम, -इंटर हाइस्कूल, किशनगंज-93.6 फीसदी
5. मो अम्मार आशाद, पटना मुस्लिम हाइस्कूल प्लस टू, पटना-93.6  फीसदी
5. कमलेश मुखिया, प्लस टू सती हाइस्कूल, परारी, दरभंगा-93.6 फीसदी
ये हैं पिछले साल के इंटर आर्ट्स के टॉप 5 स्टूडेंट्स
1. संगम राज, वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज- 96.4 फीसदी
2. श्रेया कुमारी, यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार- 94.2 फीसदी
3. रितिका रत्ना, गुरुकुल एसएस स्कूल पटोरी, मधेपुरा- 94 फीसदी
4. रातरानी कुमारी, महाबल भृगुनाथ प्लस टू स्कूल,खोरीगांव, कैमूर- 93.8 फीसदी
5. शराफत आलम, अररिया कॉलेज- 93.2 फीसदी
5. ममता कुमारी, डॉ. एनयूवाईआई कॉलेज, फुलकाहा, मधेपुरा-93.2 फीसदी
बिहार बोर्ड 12वीं की फाइनल मार्कशीट में ये डिटेल्स मिलेंगी
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- कॉलेज का नाम
- रोल कोड
- रोल नंबर
- पंजीकरण संख्या
- संकाय/स्ट्रीम (विज्ञान/वाणिज्य/कला)
- विषयवार पूर्ण और उत्तीर्ण अंक
- विषयवार थ्योरी और प्रैक्टिकल प्राप्त अंक
- विषयवार कुल अंक
- एग्रीगेट मार्क्स
JEE Main & Advanced Study Material

 
                     
                     
                     
                 
                 
                                    
                                 
		 
		


 
             
             
                         
                                         
                                             
		 Quiz
        Quiz
     Get latest Exam Updates
                    Get latest Exam Updates  
                 
             
            
