Self Studies

Bihar Board 12th Political Science Exam 2024 : VVI Important राजनीतिक शास्त्र Top 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्‍न (Objective Question) उत्तर के साथ; रटलो 2 फरवरी के लिए

Bihar Board 12th Political Science Exam 2024 : VVI Important राजनीतिक शास्त्र  Top 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्‍न (Objective Question) उत्तर के साथ; रटलो 2 फरवरी के लिए

SHARING IS CARING

If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.

Self Studies Self Studies

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड 12वीं की राजनीतिक शास्त्र परीक्षा 2 फरवरी, 2024 को निर्धारित है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बोर्ड परीक्षा में जो कल बोर्ड परीक्षा में आने जा रही है प्रश्न (Bihar Board Inter Political Science Viral Question 2024) वह प्रश्न आज आपको मिलने जा रही है तो उसे प्रश्न पत्र को अवश्य अच्छा सा अच्छा मार्क्स लाएं।

इस लेख में, हम आपको बिहार बोर्ड 12वीं राजनीतिक शास्त्र परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Class 12th Political Science Objective Question) प्रदान कर रहे है जो आपके यहां पर हूबहू क्वेश्चन मिलेगी तो आप सभी लोग इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े हैं. छात्रों को इन (Bihar Board Inter Political Science Viral Question 2024) प्रश्नों को अच्छी तरह से याद रखना चाहिए, जिससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी।

Bihar Board 12th Political Science Important Questions in Hindi Medium

[ 1 ] द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् दो महाशक्तियों के रूप में कौन-कौन से देश उभर कर आये ?

(a) यूरोप और अमेरिका
(b) अमेरिका और सोवियत रूस
(c) सोवियत रूस और यूरोप
(d) अमेरिका और जर्मनी

Answer ⇒ B

[ 2 ] किन देशों द्वारा महाशक्ति बनने की होड़ ने शीत युद्ध को जन्म दिया था ?

(a) अमेरिका और सोवियत संघ
(b) सोवियत संघ और यूरोप
(c) यूरोप और जापान
(d) जर्मनी और फ्रांस

Answer ⇒ A

[ 3 ] विश्व राजनीति के दो ध्रुव कौन-कौन से थे ?

(a) भारत और चीन
(b) जापान और जर्मनी
(c) अमेरिका और सोवियत संघ
(d) सोवियत संघ और यूरोप

Answer ⇒ C

[ 4 ] नाटो में शामिल हर देश एक दूसरे की मदद करेगा। इसी प्रकार के पूर्वी गठबंधन को ‘वारसा सोधि के नाम से जाना जाता है, जिसकी अगुआई किसने की और इसकी

(a) अमेरिका ने, 1945 ई. में
(b) सोवियत संघ ने, 1955 ई. में
(c) यूरोप ने, 1954 ई. में
(d) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ B

[ 5 ] महाशक्तियों के बीच खींचातानी का मुख्य अखाड़ा कहाँ बना ?

(a) यूरोप
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) इटली

Answer ⇒ A

[ 6 ] येल्तसीन किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(a) अमेरिका
(b) एस्टोनिया गणराज्य
(c) रूसी गणराज्य
(d) बेलारूस गणराज्य

Answer ⇔ C

[ 7 ] लेनिन का जीवनकाल माना जाता है ?

(a) 1870 से 1934 ई.
(b) 1870 से 1924 ई.
(c) 1870 से 1932 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 8 ] सोवियत अर्थव्यवस्था की प्रकृति के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?

(a) सोवियत अर्थव्यवस्था में समाजवादी विचारधारा का प्रभाव
(b) उत्पादन के संसाधनों पर राज्य का स्वामित्व/नियंत्रण होना
(c) जनता को आर्थिक आजादी थी
(d) अर्थव्यवस्था के हर पहलू पर नियोजन और नियंत्रण राज्य करता था

Answer ⇔ C

[ 9 ] विघटित यूगोस्लाविया में कौन-सा देश शामिल नहीं था ?

(a) लिथुआनिया
(b) बोल्निया-हर्जेगोविना
(c) स्लोवेमिया
(d) क्रोशिया

Answer ⇔ A

[ 10 ] बहुध्रुवीय विश्व का तात्पर्य है ?

(a) विश्व में एक महाशक्ति का होना
(b) विश्व में दो महाशक्तियों का होना
(c) विश्व में अनेक महाशक्तियों का होना
(d) विश्व में कोई महाशक्ति न हो

Answer ⇔ D

[ 11 ] निम्न में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है ?

(a) चेन्नई
(b) बगदाद
(c) तेहरान
(d) डरबन

Answer ⇔ A

[ 12 ] सैन्य बल के चार लक्ष्यों में से किस लक्ष्य को अमेरिका नहीं प्राप्त कर सका ?

(a) जीतना
(b) अपराध करना
(c) दंड देना
(d) कानून व्यवस्था

Answer ⇔ D 

[ 13 ] पहला खाड़ी युद्ध किस वर्ष, लड़ा गया ?

(a) 1987
(b) 1988
(c) 1989
(d) 1991

Answer ⇔ D

[ 14 ] ऑपरेशन डेजर्ट स्टार्म किससे संबंधित है ?

(a) द्वितीय खाड़ी युद्ध
(b) प्रथम खाड़ी युद्ध
(c) अलकायदा
(d) कारगिल युद्ध

Answer ⇔ B

[ 15 ] शीतयुद्ध का अंत कब हुआ ?

(a) 1991 ई.
(b) 1998 ई.
(c) 2001 ई.
(d) 1995 ई०

Answer ⇔ A

[ 16 ] यूरोपीय संघ के झंडे में सितारों की संख्या है ?

[ A ] 20
[ B ] 12
[ C ] 30
[ D ] 5

Answer ⇔ B

[ 17 ] SAARC के सबसे बड़े देश का नाम बताएँ |

[ A ] पाकिस्तान
[ B ] श्रीलंका
[ C ] भारत
[ D ] बांग्लादेश

Answer ⇔ C

[ 18 ] किसने नाटो के तहत सबसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था को जन्म दिया ?

[ A ] सोवियत रूस
[ B ] अमेरिका
[ C ] यूरोप
[ D ] भारत

Answer ⇔ B

[ 19 ] किसका आर्थिक, राजनैतिक, कूटनीतिक तथा सैनिक प्रभाव जबर्दस्त है ?

[ A ] यूरोपीय संघ
[ B ] सोवियत संघ
[ C ] संयुक्त राष्ट्र संघ
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 20 ] विश्व राजनीति में दो धूवीय व्यवस्था का समाप्त हुई ?

[ A ] सन् 1990 में
[ B ] सन् 1995 में
[ C ] सन् 2001 में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 21 ] कौन-कौन से देशों ने मिलकर सन् 1967 में आशियान की स्थापना किये ?

(a) इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत, फिलीपिंस और पाकिस्तान
(b) फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, भारत और पाकिस्तान
(c) मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलिपिंस और थाईलैण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

[ 22 ] किस चुनाव के पश्चात् मालदीव का लोकतंत्र मजबूत हुआ ?

(a) सन् 1969
(b) सन् 1980
(c) सन् 2000
(d) सन् 2005

Answer :- D

[ 23 ] किस देश को दक्षिण एशिया का अंग नहीं माना जाता है ?

(a) मालद्वीव
(b) भूटान
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

Answer :- C

[ 24 ] संपूर्ण एशिया पद कितने देशों को इंगित करता है ?

(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 5

Answer :- C

[ 25 ] संपूर्ण दक्षिण एशिया प्रत्येक अर्थों में ।

(a) एक समान है
(b) वैविध्यपूर्ण है
(c) राजनैतिक व धार्मिक दृष्टि से एक है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

[ 26 ] “संयुक्त राष्ट्रसंघ का गठन मानवता को स्वर्ग पहुँचाने के लिए नहीं बल्कि उसे नरक से बचाने के लिए हुआ है।” यह किसका कथन है ?

(a) डेग डेभरशोल्ड
(b) जेवियर पेरेज द कूइयार
(c) यू थांट
(d) कूर्त वाल्डहीम

Answer ⇒ A

[ 27 ] निम्नलिखित में कौन संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी नहीं है ?

(a) I.L.O
(b) F.A.O
(c) W.H.O
(d) W.W.O.

Answer ⇒ C

[ 28 ] लीग ऑफ नेशन्स के उत्तराधिकारी के रूप में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की स्थापना हुई ?

(a) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) सरक्षा परिषद
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 29 ] “क्यूबा संकट’ किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?

(a) 1962
(b) 1965
(c) 1971
(d) 1980

Answer ⇒ A

[ 30 ] इनमें से कौन सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ?

(a) इटली
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) चीन

Answer ⇒ A

[ 31 ] किसने कहा था “हम संयुक्त राष्ट्र के बिना आधुनिक विश्व की कल्पना नहीं कर सकते है ?

[ A ] जवाहर लाल नेहरू
[ B ] इन्दिरा गाँधी
[ C ] चन्द्रशेखर
[ D ] इन्द्र कुमार गुजराल

Answer ⇒ A

[ 32 ] शीतयुद्ध कब आरंभ हुआ ?

[ A ] प्रथम विश्वयुद्ध के बाद
[ B ] राष्ट्रसंघ के निर्माण होते ही
[ C ] द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 33 ] सन् 1950 के दशक में फ्रांस को किससे जझना पड़ा ?

[ A ] केन्या से
[ B ] ब्रिटेन से
[ C ] वियतनाम से
[ D ] जापान से

Answer ⇒ C

[ 34 ] सन् 1960 के दशक में ब्रिटेन को किससे जूझना पडा ?

[ A ] वियतनाम
[ B ] केन्या
[ C ] फ्रांस
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 35 ] उपनिवेशों का आजाद होना कब से आरम्भ हो गया ?

[ A ] सन् 1940 के दशक के उत्तरार्द्ध से
[ B ] 1980 के दशक के बाद
[ C ] 1850 के बाद
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 36 ] ओजोन की परत में छिद्र होना क्या है ?

[ A ] वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी होना
[ B ] वायुमंडल में नाइट्रोजन की कमी होना
[ C ] वायुमंडल के ऊपरी परत में ओजोन की कमी होना
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 37 ] ‘रियो सम्मेलन’ में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और वानिकी के संबंध में नियमाचार भी तय हुए, जिसे

[ A ] एजेंटा 54 कहा जाता है
[ B ] एजेंडा 50 कहा जाता है
[ C ] एजेंडा 21 में बताया गया
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 38 ] साझी संपदा का प्रबंधन किसके द्वारा किया जाता है ?

[ A ] अमेरिका द्वारा
[ B ] सोवियत संघ द्वारा
[ C ] अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा
[ D ] सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों द्वारा

Answer ⇒ C

[ 39 ] आर्कटिक महादेशीय क्षेत्र 1 करोड़ 40 लाख वर्ग किमी० में विस्तृत है, जिसमें स्थलीय हिम और धरती के स्वच्छ जल का कितने-कितने प्रतिशत हिस्सा इस महादेश में मौजूद है ?

[ A ] 80% और 50%
[ B ] 50% और 50%
[ C ] 90% और 70%
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 40 ] पर्यावरण संबंधी ‘लिमिट्स टू ग्रोथ’ पुस्तक सन् 1972 में किसने लिखी ?

[ A ] क्लब ऑफ रोम
[ B ] लायन्स क्लब ऑफ इंडिया
[ C ] हिन्दू महासभा
[ D ] काँग्रेस सेवा दल

Answer ⇒ A

[ 41 ] वैश्वीकरण से सम्बन्धित निम्नलिखित में कौन नहीं है ?

(a) विश्व के एक हिस्से से विचारों का दूसरे हिस्से में पहुँचना
(b) व्यापार या आजीविका के तलाश में एक देश से दूसरे देश में जाना
(c) किसी भी जानकारी का विश्व के दूसरे हिस्से में पहुँचना
(d) इंडोनेशिया का उत्पादित माल संपूर्ण इंडोनेशिया में उपभोग हेतु विस्तार लेना

Answer ⇒ D

[ 42 ] आर्थिक वैश्वीकरण में क्या होता है ?

(a) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रवाह तेज होना
(b) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रवाह कम होना
(c) विभिन्न देशों के पास आर्थिक हेतु पूँजी कम होना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 43 ] भूमंडलीकरण किस विचारधारा पर टिका हैं ?

(a) समाजवाद
(b) साम्यवाद
(c) अराजकतावाद
(d) उदारवाद

Answer ⇒ D

[ 44 ] एशिया का कौन सा देश जी-8 समूह का सदस्य है ?

(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

Answer ⇒ B

[ 45 ] विचार, पूँजी, वस्तु और लोगों की विश्व के विभिन्न हिस्सों में आवाजाही में किस कारण हुई ?

(a) मुद्रण में उन्नति
(b) लेखन में उन्नति
(c) प्रौद्योगिकी में उन्नति
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 46 ] केन्द्र सरकार ने राज्य पुर्नगठन आयोग कब बनाया ?

[ A ] 1953 में
[ B ] 1950 में
[ C ] 1955 में
[ D ] 1954 में

Answer ⇒ A

[ 47 ] सन् 1960 में जन आंदोलन के कारण बम्बई राज्य दो भाषाई आधार पर किन-कि राज्यों में विभक्त किये गये ?

[ A ] महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
[ B ] महाराष्ट्र और कर्नाटक
[ C ] गुजरात और महाराष्ट्र
[ D ] गुजरात और राजस्थान

Answer ⇒ C

[ 48 ] स्वतंत्र हैसियत रखने वाले रजवाड़ों की संख्या सन् 1947 में कितनी थी ?

[ A ] 670
[ B ] 6550
[ C ] 556
[ D ] 565

Answer ⇒ D

[ 49 ] भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

[ A ] पं  नेहरू
[ B ] सरदार पटेल
[ C ] डा  राधाकृष्णनन्
[ D ] डॉ  राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ D

[ 50 ] काश्मीर के भारत में विलय-पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए ?

[ A ] लार्ड माउण्टबेटन
[ B ] सरदार पटेल
[ C ] जवाहर लाल नेहरू
[ D ] राजा हरि सिंह

Answer ⇒ D

[ 51 ] काँग्रेस पार्टी की स्थापना भारत में कब हुई ?

(a) सन् 890
(b) सन् 1885
(c) सन् 1887
(d) सन् 1891

Answer :- B

[ 52 ] राष्ट्रीय आंदोलन की अगुआई भारत में किसके द्वारा की गई ?

(a) जनसंघ
(b) काँग्रेस
(c) कम्यूनिस्ट पार्टी
(d) सोशलिस्ट पार्टी

Answer :- B

[ 53 ] किस वर्ष केन्द्र में पहली बार गैर-काँग्रेसी सरकार बनी ?

(a) 1989
(b) 1971
(c) 1990
(d) 1977

Answer :- D

[ 54 ] इस समय भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था मौजूद है ?

(a) एक दलीय व्यवस्था
(b) दो दलीय व्यवस्था
(c) बहु दलीय व्यवस्था
(d) एक अधिपत्यवाली दलीय व्यवस्था

Answer :- C

[ 55 ] ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नारा किस नेता ने दिया ?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) श्री कृष्ण सिंह ने
(d) राम मनोहर लोहिया

Answer :- A

[ 56 ] तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?

(a) 1961-66
(b) 1962-67
(c) 1963-68
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

[ 57 ] भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?

(a) इन्दिरा गाँधी
(b) अमर्त्य सेन
(c) एम . एस. स्वामीनाथन
(d) लाल बहादुर शास्त्री

Answer :- C

[ 58 ] सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू हुआ ?

(a) 2002
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2003

Answer :- C

[ 59] मंडल कमीशन रिपोर्ट की सिफारिशों को किस प्रधानमंत्री ने लागू किया ।

(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) इंदिरा गाँधी
(c) राजीव गाँधी
(d) वी. पी . सिंह

Answer :- D

[ 60 ] भारत द्वारा अपनाये गए अर्थव्यवस्था के संबंध में

(a) सम्पूर्ण देश ने स्वागत किया
(b) सम्पूर्ण देश में इसका विरोध हुआ
(c) इसकी आलोचना वामपंथी और दक्षिण पंथी दोनों द्वारा हुई।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer :- A

[ 61 ] सन् 1955 में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?

(a) वाशिंगटन में
(b) टोकियो में
(c) इंडोनेशिया में
(d) मलेशिया में

Answer :- C

[ 62 ] शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धान्तों अर्थात् पंचशील की घोषणा भारत के किस नेता द्वारा किया गया ?

(a) गाँधीजी
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस

Answer :- C

[ 63 ] चीन ने तिब्बत पर कब्जा कब किया ?

(a) सन् 1955
(b) सन् 1960
(c) सन् 1950
(d) सन् 1964

Answer :- C

[ 64 ] सन् 1957 में कौन-सा नेता सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया और शरण माँगी ?

(a) चाऊ एन ताई
(b) दलाई लामा
(c) हिटलर
(d) नेपोलियन

Answer :- B

[ 65 ] भारत में दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया ?

(a) 1971
(b) 1974
(c) 1980
(d) 1998

Answer :- D

[ 66 ] सन् 1977 क चुनाव के बाद केन्द्र में किसकी सरकार बनी और प्रधानमंत्री कौन बने ?

(a) जनता दल, चौधरी चरण सिंह
(b) काँग्रेस, इंदिरा गांधी
(c) जनता दल, मोरारजी देसाई
(d) भारतीय जनता पार्टी, अटल बिहारी वाजपेयी

Answer ⇔  C

[ 67 ] ‘देश में गड़बड़ी’ की आशंका से आपातकाल की घोषण भारत में कब हुआ ?

(a) 25 जून 1975
(b) 24 जुलाई 1976
(c) 23 अप्रैल 1975
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔  A

[ 68 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आपातकाल लागू किया गया था ?

(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 374
(c) अनुच्छेद 351
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇔ A 

[ 69 ] आपातकाल की घोषण से संबंधित कौन-सा संदर्भ सही नहीं है ?

(a) आर ] एस ] एस ] पर प्रतिबंध लगाया गया (b) सरकार के विरोध करने वाले नेताओं को नजरबंद किया गया
(c) संविधान में आपातकाल की स्थिति में विशेष शक्तियाँ प्रदान की गयी हैं
(d) केन्द्र सरकार की सारी शक्तियाँ निष्प्रभावी हो गयी थी

Answer ⇔ D 

[ 70 ] छात्र आंदोलन बिहार में कब प्रारंभ हुआ और उसकी अगुआई कौन-से नेता कर रहे थे ?

(a) 1975, लोहिया
(b) 1974, जयप्रकाश नारायण
(c) 1973, ललित नारायण मिश्र
(d) 1971, डॉ० श्री कृष्ण सिंह

Answer ⇔  B

[ 71 ] ‘बॉटस टूऊलिंग’ जैसे प्रौद्योगिकी का उपयोग किस हेतु भारत में किया गया ?

(a) मत्स्य दोहन
(b) खनिज दोहन
(c) जगल दोहन
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇔ A 

[ 72 ] जन आंदोलन कौन कौन-से आंदोलन का स्वरूप ग्रहण करता है ?

(a) सामाजिक स्वरूप
(b) राजनैतिक स्वरूप
(c) कभी सामाजिक कभी राजनीतिक स्वरूप
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer ⇔  C

[ 73 ] आजादी के बाद मुम्बई, कलकत्ता और कानपुर जैसे औद्योगिक शहरों में कौन-से आंदोलन आरंभ हुए ?

(a) किसान आंदोलन
(b) मजदूर आंदोलन
(c) वन आंदोलन
(d) प्रदूषण के विरुद्ध आंदोलन

Answer ⇔  B

[ 74 ] ताड़ी विरोधी आंदोलन किनके द्वारा हुआ था ?

(a) मजदूरों द्वारा
(b) किसानों द्वारा
(c) दलितों द्वारा
(d) महिलाओं द्वारा

Answer ⇔ D 

[ 75 ] सन् 2003 के स्वीकृत राष्ट्रीय पुनर्वास नीति को किस आंदोलन की उपलब्धि कहा जा सकता है ?

(a) नर्मदा बचाओ जैसे सामाजिक आंदोलन
(b) दलित आंदोलन
(c) मजदूर आंदोलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇔ A 

[ 76 ] भारत का 29 वाँ राज्य कौन है ?

(a) झारखण्ड
(b) उत्तरांचल
(c) छत्तीसगढ़
(d) तेलंगाना

Answer ⇔  D

[ 77 ] इंदिरा गांधी की हत्या उनके अंगरक्षकों द्वारा कब उनके आवास में ही कर दी गयी ?

(a) 30 नवम्बर, 1984 को
(b) 30 अक्टूबर, 1985 को
(c) 30 अक्टूबर, 1984 को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇔ C 

[ 78 ] मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा कब राज्य बने ?

(a) सन् 1970 में
(b) सन् 1971 में
(c) सन् 1972 में
(d) सन् 1973 में

Answer ⇔  C

[ 79 ] किस भाषा के आधार पर 1953 में आन्ध्र प्रदेश का गठन हुआ ?

(a) तमिल
(b) मलयालम
(c) कन्नड़
(d) तेलगु

Answer ⇔  D

[ 80 ] पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है ?

(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैण्ड
(d) पंजाब

Answer ⇔  D

[ 81 ] अनुच्छेद 370 का संबंध किस प्रदेश से है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मु-कश्मीर
(c) उत्तराखण्ड
(d) बिहार

Answer ⇔  B

[ 82 ] किस वर्ष पाकिस्तान ने कश्मीर पर कबाइली हमला बोल कर ‘आजाद’ कश्मीर का दावा किया ?

(a) सन् 1956 में
(b) सन् 1948 में
(c) सन् 1949 में
(d) सन् 1947 में

Answer ⇔  D

[ 83 ] द्रविड़ आंदोलन का राजनीतिक संगठन ‘द्रविड़ संग्राम’ का विरोध किसने किया था ?

(a) जातिवाद
(b) ब्राह्मणवाद
(c) धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔  B

[ 84 ] द्रविड़ आंदोलन में किस बात पर ज्यादा जोर था |

(a) राष्ट्रीयता
(b) क्षेत्रवाद
(c) जातिवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔  B

[ 85 ] शिवसेना एक क्षेत्रीय दल है ?

(a) गुजरात का
(b) महाराष्ट्र का
(c) बिहार का
(d) पंजाब का

Answer ⇔  B

[ 86 ] गोधरा की हिंसा गुजरात में कुछ कार सेवकों को ट्रेन में जला दिये जाने के काम कब भड़की थी ?

(a) फरवरी-मार्च 2002
(b) जनवरी-फरवरी 2002
(c) मार्च अप्रैल 2001
(d) जनवरी-फरवरी 2001

Answer ⇔  B

[ 87 ] राष्ट्रीय मोर्चे की सरकार में कौन-कौन शामिल थे ?

(a) जनसंघ, हिन्दू महासभा एवं सहयोगी पार्टियाँ
(b) कम्यूनिस्ट पार्टी और सहयोगी दल
(c) जनता दल और कई क्षेत्रीय पार्टियाँ
(d) जनता दल और कई क्षेत्रीय पार्टियाँ जिन्हें काँग्रेस का भी समर्थन प्राप्त था

Answer ⇔  D

[ 88 ] अटल बिहारी वाजपेयी राजग सरकार में कितनी बार प्रधानमंत्री पद सँभाले ?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Answer ⇔  B

[ 89 ] बामसेफ (बैकवर्ड एण्ड माईनॉरिटी क्लासेट एम्पलाइज फेडरेशन) का गठन कब हुआ ?

(a) सन् 1978 में
(b) सन् 1977 में
(c) सन् 1979 में
(d) सन् 1980 में

Answer ⇔  A

[ 90 ] बहुजन समाज पाटी की अगुआई किस नेता द्वारा आरम्भ की गयी ?

(a) जगजीवन राम
(b) चरण सिंह
(c) काशीराम
(d) कल्याण सिंह

Answer ⇔  C

[ 91 ] ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरूआत किसके द्वारा की गई ?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) इन्द्र कुमार गुजराल
(c) मनमोहन सिंह
(d) एच. डी. देवगौड़ा

Answer ⇔ C 

[ 92 ] अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति से अलग एक कोटि है, जिसे क्या कहा जाता है ?

(a) दलित जाति
(b) पिछड़ा वर्ग
(c) अत्यंत पिछड़ा वर्ग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇔  B

[ 93 ] हिन्दूत्व के प्रबल समर्थक जिन्होंने हिन्दू को भारतीय का केन्द्र बिन्दु माना कौन थे ?

(a) डॉ ] राजगोपालाचारी।
(b) सरदार पटेल
(c) बी ] डी ] सावरकर
(d) सुभाषचन्द्र बोस

Answer ⇔ C 

[ 94 ] मंडल आयोग की सिफारिशों को किसने और कब लागू किया था ?

(a) सन् 1990 की राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार में वी. पी. सिंह ने
(b) सन् 1985 में जनता दल के मोरारजी देसाई ने
(c) सन् 1991 में राष्ट्रीय मोर्चे की सरकार ने वी० पी० सिंह ने
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer ⇔ A 

[ 95 ] मंडल आयोग की सिफारिश लागू होने संबंधी कौन-सा तथ्य गलत है ?

(a) राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार ने सन् 1990 में इसे लागू किया ।
(b) केन्द्र सरकार की नौकरियों में ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ को आरक्षण दिया जायेगा
(c) इस फैसले के विरोध में देश के विभिन्न भागों में मंडल, विरोधी हिंसक प्रदर्शन हुए
(d) उपरोक्त सभी तथ्य असत्य हैं ,

Answer ⇔ D 

[ 96 ] बी. डी. सावरकर किस दल के संस्थापक थे ?

(a) हिन्दू महासभा
(b) जनसंघ
(c) जनता दल
(d) रिपब्लिकन पार्टी

Answer ⇔  A

[ 97 ] ‘इंदिरा साहनी केस’ के नाम से क्या प्रसिद्ध है ?

(a) इंदिरा गांधी हत्या से संबंधित मुकदमा
(b) मंडल आयोग के विरोध में मुकदमा
(c) राजीव गांधी हत्या संबंधी मुकदमा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔  B

[ 98 ] राजीव गांधी प्रधानमंत्री कब बने ?

(a) सन् 1985 में
(b) सन् 1984 में
(c) सन् 1990 में
(d) सन् 1987 में

Answer ⇔  B

[ 99 ] राजीव गाँधी की हत्या कब हुई?

(a) मई 1992 में
(b) मई 1991 में
(c) जून 1990 में
(d) अप्रैल 1991 में

Answer ⇔  B

[ 100 ] भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुर्नजन्म कहा जाता है ?

(a) भारतीय जनसंघ
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) समाजवादी पार्टी
(d) शिव सेना

Answer ⇔  A

ये भी पढ़ें  -

Bihar Board Class 12th Chemistry Notes 2024 : बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन शास्त्र अध्याय वार महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर - PDF Notes डाउनलोड

बिहार बोर्ड कक्षा 12वी परीक्षा 2023-24 : भौतिक विज्ञान Chapter-Wise टॉपर नोट्स; Download PDF

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान परीक्षा 2023-24: अध्याय-वार पिछले 10 वर्षों में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित डाउनलोड पीडीएफ

Bihar Board Class 12 Study Material

Bihar Board Class 12 Study Material
BSEB Class 12 Books BSEB Class 12 Syllabus
BSEB Class 12 Previous Year Questions Paper BSEB Class 12 Model Papers
Self Studies Home Quiz Quiz Self Studies Short News Self Studies Web Story
Self Studies Get latest Exam Updates
& Study Material Alerts!
No, Thanks
Self Studies
Click on Allow to receive notifications
Allow Notification
Self Studies
Self Studies Self Studies
To enable notifications follow this 2 steps:
  • First Click on Secure Icon Self Studies
  • Second click on the toggle icon
Allow Notification
Get latest Exam Updates & FREE Study Material Alerts!
Self Studies ×
Open Now