Self Studies

Bihar Board 12th Geography Exam 2024 : VVI Important भूगोल Top 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्‍न (Objective Question) उत्तर के साथ; रटलो 3 फरवरी के लिए

Bihar Board 12th Geography Exam 2024 : VVI Important भूगोल  Top 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्‍न (Objective Question) उत्तर के साथ; रटलो 3 फरवरी के लिए

SHARING IS CARING

If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.

Self Studies Self Studies

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड 12वीं की भूगोल परीक्षा 3 फरवरी, 2024 को निर्धारित है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बोर्ड परीक्षा में जो कल बोर्ड परीक्षा में आने जा रही है प्रश्न (Bihar Board Inter Geography Viral Question 2024) वह प्रश्न आज आपको मिलने जा रही है तो उसे प्रश्न पत्र को अवश्य अच्छा सा अच्छा मार्क्स लाएं।

इस लेख में, हम आपको बिहार बोर्ड 12वीं भूगोल परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Class 12th Geography Objective Question) प्रदान कर रहे है जो आपके यहां पर हूबहू क्वेश्चन मिलेगी तो आप सभी लोग इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े हैं. छात्रों को इन (Bihar Board Inter Geography Viral Question 2024) प्रश्नों को अच्छी तरह से याद रखना चाहिए, जिससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी।

Bihar Board 12th Geography Important Questions in Hindi Medium

1. कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है ?

(A) लिंग भूगोल

(B) सांस्कृतिक भूगोल

(C) सैन्य भूगोल

(D) चिकित्सा भूगोल

Answer ⇒ D

2. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) स्ट्राबों

(C) हैकेल

(B) टॉलमी

(D) रैटजेल

Answer ⇒ D

3. “मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है। ” ये किसने कहा ?

(A) रीटर

(B) रैटजेल

(C) कुमारी सैम्पल

(D) टेलर

Answer ⇒ C

4. निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?

(A) सेंपल

(B) रैटजेल

(C) बटैंड रसेल

(D) हटिंग्टन

Answer ⇒ C

5. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है ?

(A) ओमान

(B) लाइबेरिया

(C) लाटविया

(D) डेनमार्क

Answer ⇒ C

6. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है ?

(A) स० रा० अमेरिका

(B) ब्राजील

(C) बांग्लादेश

(D) इंडोनेशिया

Answer ⇒ A

7. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया ?

(A) मार्शल

(B) अमर्त्य सेन

(C) नोएस्टीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

8. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्त्तन का कारक नहीं है ?

(A) प्रवास

(B) आवास

(C) जन्म

(D) मृत्यु

Answer ⇒ B

9. निम्नलिखित में कौन मानव विकास का स्तंभ नहीं है ?

(A) समानता

(B) संवतता

(C) उत्पादकता

(D) जनसंख्या

Answer ⇒ D

10. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितने देशों में मानव विकास का स्तर है ?

(A) 32

(C) 57

(B) 88

(D) 10

Answer ⇒ C

11. निम्नलिखित में कौन सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?

(A) नॉर्वे

(B) अर्जेंटाइना

(C) जापान

(D) मिस्र

Answer ⇒ D

12. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किया है ?

(A) रैटजेल

(B) डॉ० महबूब-उल-हक

(C) ई० सी० सेम्पुल

(D) प्रो० अमर्त्य सेन

Answer ⇒ B

13. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है ?

(A) आकार में वृद्धि

(B) गुण में साधारण परिवर्तन

(C) आकार में स्थिरता

(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन

Answer ⇒ D

14. भारत में वर्ग -1 के शहर/नगर की जनसंख्या होती है ?

(A) 1 लाख से अधिक

(B) 10 लाख से अधिक

(C) 20 लाख से कम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

15. इनमें से कौन विद्वान मानव विकास सूचकांक से संबंधित हैं ?

(A) अमर्त्य सेन

(B) एलेन सी० सेम्पुल

(C) हम्बोल्ट

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

16. किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

(A) जूट

(B) चाय

(C) गन्ना

(D) कपास

Answer ⇒ B

17. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) चीन

(D) म्यांमार

Answer ⇒ B

18. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है ?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थक

Answer ⇒ A

19. निम्नलिखित में किसे कर्तन दहन कृषि भी कहते हैं ?

(A) सघन निर्वाह कृषि

(B) आदिम निर्वाह कृषि

(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Answer ⇒ B

20. फूलों की कृषि कहलाती है ?

(A) मिश्रित कृषि

(B) ट्रक फार्मिंग

(C) रोपण कृषि

(D) पुष्पोत्पादन

Answer ⇒ D

21. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है ?

(A) बाजार

(B) पूँजी

(C) जनसंख्या घनत्व

(D) ऊर्जा

Answer ⇒ B

22. निम्न में से कौन-सा एक जोड़ा सही मेल खाता है ?

(A) स्वचालित वाहन उद्योग ……. लॉस एंजिल्स

(B) पोत निर्माण उद्योग ……..  लूसाका

(C) वायुयान निर्माण उद्योग ……..  फलोरेंस

(D) लौह-इस्पात उद्योग …… पिट्सबर्ग

Answer ⇒ D

23. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है ?

(A) कहवा

(B) कोको

(C) गन्ना

(D) चुकन्दर

Answer ⇒ B

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप है ?

(A) टोकरी बुनना

(B) मछली पकड़ना

(C) कृषि

(D) वानिकी

Answer ⇒ A

25. निम्न में से कौन-सा एक जोड़ा सही मेल खाता है ?

(A) लौह इस्पात उद्योग – अहमदाबाद

(B) सूती वस्त्र उद्योग – जमशेदपुर

(C) पेट्रो रसायान उद्योग – मुम्बई

(D) चीनी उद्योग-बरौनी

Answer ⇒ C

26. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप चतुर्थ सेक्टर से संबंधित है ?

(A) संगणक विनिर्माण

(B) विश्व विद्यालय अध्ययन

(C) कागज निर्माण

(D) पुस्तकों का मुद्रण

Answer ⇒ B

27. ‘स्वर्ण कालर’ संबंधित हैं —

(A) प्राथमिक क्रियाकलाप से

(B) द्वितीयक क्रियाकलाप से

(C) तृतीयक क्रियाकलाप से

(D) चतुर्थ क्रियाकलाप से

Answer ⇒ D

28. लाल कॉलर श्रमिक किसी कार्यकालप से संबंधित है ?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थ

Answer ⇒ A

29. इनमें कौन तृतीयक सेवा नहीं है ?

(A) परिवहन

(B) संचार

(C) बैंक

(D) नीति निर्धारण

Answer ⇒ D

30. निम्नलिखित में क्रियाकलाप है ? कौन-सा एक तृतीयक है ?

(A) आखेट

(B) मछली पकड़ना

(C) कृषि

(D) व्यापार

Answer ⇒ A

31. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है ?

(A) समाजवादी

(B) पूँजीवादी

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

32. बिग इंच संबंधित है :

(A) पाइपलाइन से

(B) रेल मार्ग से

(C) वायु मार्ग से

(D) सड़क मार्ग स

Answer ⇒ A

33. महामार्गों का निर्माण सबसे पहले किस देश में हुआ था ?

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

Answer ⇒ D

34. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है ?

(A) दूर संचार

(B) वक्त

(C) परिवहन

(D) संचार

Answer ⇒ D

35. बृहद् ट्रंक मार्ग होकर जाता है —

(A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर

(B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर

(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर

(D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर

Answer ⇒ B

36. रेशम मार्ग रोम को किस देश से जोड़ता था ?

(A) चीन

(B) जापान

(C) वियतनाम

(D) म्यंमार

Answer ⇒ A

37. आसियान का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) वियना

(B) नई दिल्ली

(C) जकार्ता

(D) ब्रुसेल्स

Answer ⇒ C

38. साफ्ता की उत्पति कब हुई ?

(A) 2006

(B) 1949

(C) 1967

(D) 1992

Answer ⇒ A

39. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जेनेवा

(B) वियना

(C) न्यूयार्क

(D) वाशिंगटन

Answer ⇒ A

40. इन शब्दों में किसका प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में किया जाता है ?

(A) डम्पिंग

(B) व्यापार संतुलन

(C) मुक्त व्यापार

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

41. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन निम्नलिखित में किस प्रकार के हैं ? 

(A) नौसेना पत्तन

(B) तेल पत्तन

(C) विस्तृत पत्तन

(D) औद्योगिक पत्तन

Answer ⇒ C

42. इनमें कौन औद्योगिक नगर है ?

(A) वाराणसी

(B) पटना

(C) लाहौर

(D) पिट्सबर्ग

Answer ⇒ D

43. इनमें से कौन ग्रामीण बस्ती का प्रकार है ?

(A) गुच्छित

(B) अर्द्ध-गुच्छित

(C) पल्लीकृत

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

44. अधिवास की लघुतम इकाई है ?

(A) कस्बा

(B) पल्ली

(C) ग्राम

(D) नगर

Answer ⇒ B

45. किसी बस्ती की कम-से-कम कितनी आबादी होने पर अमेरिका में शहर कहा जाता है ?

(A) 2,500

(B) 5,000

(C) 1,000

(D) 3,000

Answer ⇒ A

46. भारत में विश्व की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग बसते हैं ?

(A) 15%

(B) 16%

(C) 25%

(D) 26%

Answer ⇒ B

47. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है ?

(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना

(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक

(D) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना

Answer ⇒ D

48. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है ?

(A) द्रविड

(B) आस्ट्रिक

(C) भारतीय यूरोपीय

(D) चीनी-तिब्बती

Answer ⇒ D

49. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की  जनसंख्या थी ?

(A) 121 करोड़

(B) 102.8 करोड़

(C) 118 करोड़

(D) 131 करोड़

Answer ⇒ A

50. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है ?

(A) जमशेदपुर

(B) वाराणसी

(C) केनबेरा

(D) सिंगापुर

Answer ⇒ A

51. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में आप्रवासी आते हैं ?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) दिल्ली

(D) बिहार

Answer ⇒ B

52. निम्नलिखित में किस नगरीय समूह में प्रवासी जनसंख्या सर्वाधिक है ?

(A) दिल्ली नगरीय समूह

(B) कोलकता नगरीय समूह

(C) मुम्बई नगरीय समूह

(D) बंगलोर नगरीय समूह

Answer ⇒ C

53. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव प्रवास का एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है ?

(A) जलाभाव

(B) बेरोजगारी

(C) चिकित्सा / शैक्षणिक सुविधाएँ

(D) महामारियाँ

Answer ⇒ C

54. निम्नलिखित में से कौन प्रतिकर्ष कारक नहीं है ?

(A) बेरोजगारी

(B) जलाभाव

(C) सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन

(D) गृह-प्रेम

Answer ⇒ D

55. भारत में प्रवास की निम्नलिखित धाराओं में से कौन-सी एक धारा पुरुष प्रधान है ?

(A) ग्रामीण से ग्रामीण

(B) ग्रामीण से नगरीय

(C) नगरीय से ग्रामीण

(D) नगरीय से नगरीय

Answer ⇒ B

56. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रथम मानव विकास रिपोर्ट का प्रकाशन कब किया गया ?

(A) 1980 ई० में

(B) 1985 ई० में

(C) 1990 ई० में

(D) 1995 ई० में

Answer ⇒ C

57. राज्य की जनसंख्या का उच्चतम अनुपात गरीबी रेखा के नीचे हैं ?

(A) असम

(B) बिहार

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ B

58. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत को निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी ?

(A) 126

(B) 127

(C) 128

(D) 129

Answer ⇒ B

59. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों से किसकी कोटि उच्चतम है ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

Answer ⇒ B

60. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है ?

(A) जम्मू और कश्मीर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) झारखण्ड

(D) बिहार

Answer ⇒ D

61. भिलाई किस वर्ग का है ?

(A) औद्योगिक नगर

(B) व्यापारिक नगर

(C) खनन नगर

(D) परिवहन नगर

Answer ⇒ A

62. उदयपुर किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात में

(B) पंजाब में

(C) हरियाणा में

(D) राजस्थान में

Answer ⇒ D

63. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी के तट पर अवस्थित नहीं है ?

(A) आगरा

(B) कोलकाता

(C) पटना

(D) भोपाल

Answer ⇒ B

64. 2011 की जनणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था ?

(A) तमिलनाडु

(B) गोवा

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

Answer ⇒ B

65. नगर जो पूर्वी भारत में अवस्थित नहीं है :

(A) पटना

(B) धनबाद

(C) जमशेदपुर

(D) नासिक

Answer ⇒ D

66. निम्नलिखित में कौन फसल शुष्क कृषि संबंधित नहीं है ?

(A) मूँगफली

(B) गन्ना

(C) ज्वार

(D) रागी

Answer ⇒ B

67. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है ?

(A) चाय

(B) कॉफी

(C) दोनों (A) और (B)

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

68. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है ?

(A) अक्टूबर से मार्च

(B) अप्रैल से जून

(C) सितंबर से जनवरी

(D) जून से सितंबर

Answer ⇒ D

69. रबी की फसल पैदा होती है ?

(A) शीत ऋतु में

(B) वर्षा ऋतु में

(C) ग्रीष्म ऋतु में

(D) सभी ऋतु में

Answer ⇒ A

70. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ D

71. कौन नदी बेसिन पूर्वी भारत में है ?

(A) सिंधु बेसिन

(B) ताप्ती बेसिन

(C) महानदी बेसिन

(D) माही बेसिन

Answer ⇒ C

72. लैगून और पश्चजल पाए जाते हैं :

(A) केरल में

(B) ओडिशा में

(C) पश्चिम बंगाल में

(D) उपर्युक्त सभी में

Answer ⇒ A

73. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है ?

(A) सिंचाई

(B) घरेलू उपयोग

(C) उद्योग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

74. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उपयोग ( % में) इसके कुल भौम जल संभाव्य से ज्यादा है ?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्रप्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Answer ⇒ A

75. भारत में पाए जाने वाले कुल कोयला का कितना प्रतिशत बिटुमिनस प्रकार का है ?

(A) 40 प्रतिशत

(B) 50 प्रतिशत

(D) 15 प्रतिशत

(C) 80 प्रतिशत

Answer ⇒ C

76. यूरेनियम किस क्रम की चट्टानों में पाया जाता है ?

(A) विंध्यन

(B) टर्शियरी

(C) धारवाड़

(D) गोण्डवाना

Answer ⇒ C

77. इन तेल शोधनशालाओं में कौन उत्तर भारत में नहीं है ?

(A) पानीपत

(B) मथुरा

(C) बरौनी

(D) चेन्नई

Answer ⇒ D

78. खनन किस प्रकार का क्रियाकलाप है ?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थ

Answer ⇒ A

79. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ A

80. निम्नलिखित में कौन चीनी उद्योग के केंद्र है ?

(A) मुम्बई

(B) बंगलोर

(C) कोयम्बटूर

(D) राउरकेला

Answer ⇒ C

81. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पंजाब

(C) उत्तर प्रदेश

(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ C

82. भारत में सबसे पहले स्थापित की गई लौह-इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

(A) भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी (इस्को)

(B) टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (टिस्को)

(C) विश्वेश्वरैया लौह तथा इस्पात कारखाना

(D) मैसूर लोहा तथा इस्पात कारखाना

Answer ⇒ B

83. केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई “हरियाली प्रोजेक्ट” संबंधित है ?

(A) वायु संरक्षण से

(B) जल संरक्षण से

(C) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

84. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) पर्यटन

(D) सेवा

Answer ⇒ D

85. सतत पोषणीय विकास के दृष्टिकोण हैं —

(A) पर्यावरणीय दृष्टिकोण

(B) आर्थिक दृष्टिकोण

(C) उपरोक्त दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नही

Answer ⇒ C

86. भरमौर जनजातीय क्षेत्र भारत के किस प्रान्त में स्थित है ?

(A) जम्मू और कश्मीर

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखण्ड

(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ B

87. भारत में वायु परिवहन की शुरूआत हुई :

(A) 2001 में

(B) 1911 में

(C) 1921 में

(D) 1931 में

Answer ⇒ B

88. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी किन स्टेशनों के बीच चली थी ?

(A) मुंबई से पुणे

(B) मुंबई से अहमदाबाद

(C) मुंबई से थाणे

(D) हावड़ा से खड़गपुर

Answer ⇒ C

89. भारतीय रेल जाल की कुल लम्बाई कितनी है ?

(A) 63221 किमी०

(B) 63554 किमी०

(C) 68221 किमी०

(D) 64466 किमी०

Answer ⇒ A

90. पिनकोड 6 से प्रारंभ हो तो पत्र कहाँ भेजा जाएगा ?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) आंध्रप्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ B

91. नाफ्टा अस्तित्व में आया —

(A) 1994 में

(B) 2004 में

(C) 1947 में

(D) 2012 में

Answer ⇒ A

92. भारत में निजीकरण एवं वैश्वीकरण की नीति अपनाई गई।

(A) 1947 में

(B) 1951 में

(C) 1991 में

(D) 2010 में

Answer ⇒ C

93. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार वहन होता है —

(A) स्थल और समुद्र द्वारा

(B) स्थल और वायु द्वारा

(C) समुद्र और वायु द्वारा

(D) समुद्र द्वारा

Answer ⇒ C

94. योजना आयोग का गठन कब हुआ था ?

(A) 1950 में

(B) 1947 में

(C) 1952 में

(D) 1960 में

Answer ⇒ A

95. वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?

(A) यूनाइटेड अरब अमीरात

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) चीन

(D) जर्मनी

Answer ⇒ B

96. ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख स्रोत है —

(A) उद्योग

(B) मोटर वाहन

(C) लाउडस्पीकर

(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

97. सुंदरवन किस राज्य में स्थित है ?

(A) गोवा

(B) प० बंगाल

(C) पंजाब

(D) केरल

Answer ⇒ B

98. वाल्मीकिनगर टाईगर रिज़र्व कहाँ स्थित है ?

(A) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(C) पंजाब

(D) केरल

Answer ⇒ A

99. पिछले 40 वर्षों में वनों का अनुपात बढ़ने का निम्न में से कौन-सा कारण है ?

(A) वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयास

(B) सामुदायिक वनों के अधीन क्षेत्र में वृद्धि

(C) वन बढ़ोतरी हेतु निर्धारित अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि

(D) वन क्षेत्र प्रबंधन में लोगों की बेहतर भागीदारी

Answer ⇒ C

100. कितने pH मान का जल प्रदूषक माना जा सकता है ?

(A) 3

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Answer ⇒ A

-

ये भी पढ़ें - 

Bihar Board 12th Physics Exam 2024 : VVI Important भौतिक विज्ञान  Top 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्‍न (Objective Question) उत्तर के साथ; रटलो 3 फरवरी के लिए

Bihar Board Class 12th Chemistry Notes 2024 : बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन शास्त्र अध्याय वार महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर - PDF Notes डाउनलोड

बिहार बोर्ड कक्षा 12वी परीक्षा 2023-24 : भौतिक विज्ञान Chapter-Wise टॉपर नोट्स; Download PDF

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान परीक्षा 2023-24: अध्याय-वार पिछले 10 वर्षों में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर सहित डाउनलोड पीडीएफ

Bihar Board Class 12 Study Material

Bihar Board Class 12 Study Material
BSEB Class 12 Books BSEB Class 12 Syllabus
BSEB Class 12 Previous Year Questions Paper BSEB Class 12 Model Papers

 

Self Studies Home Quiz Quiz Self Studies Short News Self Studies Web Story
Self Studies Get latest Exam Updates
& Study Material Alerts!
No, Thanks
Self Studies
Click on Allow to receive notifications
Allow Notification
Self Studies
Self Studies Self Studies
To enable notifications follow this 2 steps:
  • First Click on Secure Icon Self Studies
  • Second click on the toggle icon
Allow Notification
Get latest Exam Updates & FREE Study Material Alerts!
Self Studies ×
Open Now