छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) कल 10वीं 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। परीक्षार्थी कल दोपहर 12 बजे से Fastresult वेबसाइट & Mobile APP पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। राज्य सरकार में मुख्य सचिव आलोक शुक्ला ने हिन्दुस्तान टाइम्स को परीक्षा की तिथि व समय की पुष्ट की है। सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं।
CGBSE Class 11, 12 Free Study Materials | |
Class 11th | Class 12th |
CGBSE Class 11th Previous Year Paper | CGBSE Class 12th Model Papers |
CGBSE Class 11th Books (2021-22) | CGBSE Class 12th Syllabus |
CGBSE Class 12th Previous Year Papers | |
CGBSE Class 12th Books (2021-22) |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट के जल्द जारी होने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि बहुत जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले हैं। सीएम के बयान के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस सप्ताह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान और जिले में प्रथम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड (सीजी बोर्ड) कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं परंपरागत तरीके से आयोजित नहीं कर सका था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेंट से हुई थीं। 10वीं के करीब 2.71 लाख विद्यार्थियों ने घर पर बैठकर परीक्षा दी थी। बच्चों को घर के लिए दिए गए असाइनमेंट के आधार पर ही नतीजे जारी किए गए। 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इनमें 96.81 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे।
वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा की बात करें तो इसकी परीक्षाएं सीबीएसई की तरह पूरी तरह रद्द न करके बच्चों को घर से परीक्षा देने के लिए कहा गया था। बच्चों ने घर पर उत्तरपुस्तिकाएं लिखकर स्कूलों में जमा करवाई थीं। इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में 97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा न होने के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं की मेरिट और टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी।