Self Studies

MP Board Class 10th 2024 : Science Very Short & Short Answer Type Questions for Last-Minute Revision

MP Board Class 10th 2024 : Science Very Short & Short Answer Type Questions for Last-Minute Revision

SHARING IS CARING

If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.

Self Studies Self Studies

मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं की Science परीक्षा 22 फरवरी, 2024 को निर्धारित है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बोर्ड परीक्षा के लिए वो ही प्रश्न दिए गए है जो बोर्ड पेपर में आने जा रहे है।

यहाँ पर MP Board क्लास 10th के Science (Very Short & Short Answer Type Questions) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है। महत्वपूर्ण प्रश्नों का एक संग्रह है जो बहुत ही अनुभवी शिक्षकों के द्वारा तैयार किये गए है। इसमें प्रत्येक महत्वपूर्ण प्रश्नों को छांट कर एकत्रित किया गया है, जिससे कि विद्यार्थी कम समय में अच्छे अंक प्राप्त कर सके।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं ?

उत्तर- श्वसन एक मंद दहन ऑक्सीकरण की अभिक्रिया है जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प एवं ATP के रूप में ऊष्मा (ऊर्जा) निकलती है। इसलिए इसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं ।

प्रश्न 2. वायु में जलाने से पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ?

उत्तर- मैग्नीशियम रिबन के ऊपर एक धुँधली मैग्नीशियम ऑक्साइड, आरक्षक परत जम जाती है उसे हटाने के लिए वायु में जलाने से पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ किया जाता है क्योंकि वह आरक्षी परत मैग्नीशियम को ऑक्सीजन से क्रिया करने से रोकती है।

प्रश्न 3. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व 'X' को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्त्व 'X' एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए ।

उत्तर - तत्त्व 'X' का नाम : कॉपर (Cu)
काले रंग के यौगिक का नाम: कॉपर ऑक्साइड (CuO) ।

प्रश्न 4. लोहे की वस्तुओं पर हम पेंट क्यों करते हैं ?

उत्तर - लोहे की वस्तुओं को संक्षारण से बचाने के लिए हम उनको पेंट करते हैं जिससे वे नमी के सम्पर्क में न आएँ ।

प्रश्न 5. तेल एवं वसा युक्त पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?

उत्तर - तेल एवं वसा युक्त खाद्य सामग्री वायु या ऑक्सीजन के सम्पर्क में अधिक समय तक रहने पर उपचयित होकर अपना स्वाद एवं गंध बदलकर विकृतगंधी हो जाते हैं इसलिए इन्हें नाइट्रोजन जैसे कम सक्रिय गैसों से प्रभावित किया जाता है।

प्रश्न 6. क्षारक किन्हें कहते हैं ?

उत्तर - क्षारक - "वे पदार्थ जो स्वाद में तीखे या कड़वे या कसैले होते हैं तथा लाल लिटमस पत्र को नीला कर देते हैं, क्षारक कहलाते हैं। "

प्रश्न 7. क्षार किन्हें कहते हैं ?

उत्तर - क्षार - " जल में विलेय क्षारक क्षार कहलाते हैं। "

प्रश्न 8. अम्ल-क्षार सूचक किन्हें कहते हैं ?

उत्तर - अम्ल-क्षार सूचक - " वे प्राकृतिक या संश्लेषित रसायन जो अम्ल एवं क्षार की उपस्थिति को सूचित करते हैं, अम्ल-क्षार सूचक कहलाते हैं।"

प्रश्न 9. गंधीय सूचक किन्हें कहते हैं ? इसकी क्या उपयोगिता है ?

उत्तर - गंधीय सूचक - " कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदलने पर बदल जाती है, ऐसे पदार्थ गंधीय सूचक कहलाते हैं। " ये सूचक दृष्टिबाधित छात्रों को अम्ल-क्षारों की पहचान में सहायक होते हैं।

प्रश्न 10. pH स्केल किसे कहते हैं ?

उत्तर— pH स्केल— “किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सान्द्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया जिसे pH स्केल कहते हैं । "

प्रश्न 11. ध्वानिक (सोनोरस) किन्हें कहते हैं ? उदाहरण दीजिए ।

उत्तर- ध्वानिक (सोनोरस) - "वे धातुएँ किसी कठोर सतह से टकराती हैं, तो वे ध्वनि करती हैं। उन धातुओं को ध्वानिक (सोनोरस) कहते हैं।" 
उदाहरण - मंदिर के घंटों एवं स्कूल की घंटी का धातु ।

प्रश्न 12. ' भर्जन' से क्या समझते हो ?

उत्तर- भर्जन— “सल्फाइड अयस्क को वायु की उपस्थिति में अधिक ताप पर गर्म करने से वह सम्बन्धित धातु के ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाती है। इस प्रक्रिया को भर्जन कहते हैं।”

प्रश्न 13. 'निस्तापन' से क्या समझते हो ?

उत्तर– निस्तापन – "कार्बोनेट अयस्कों को वायु की सीमित मात्रा में उच्च ताप पर गर्म करने पर वह सम्बन्धित धातु के ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। इस प्रक्रिया को निस्तापन कहते हैं।"

प्रश्न 14. सहसंयोजी आंबन्ध किसे कहते हैं ? कार्बनिक यौगिकों के मध्य किस प्रकार के आबन्ध होते हैं ?

उत्तर- सहसंयोजन आबन्ध - " दो परमाणुओं के बीच बराबर इलेक्ट्रॉनों के युग्मों की साझेदारी द्वारा बनने वाले आवन्ध सहसंयोजी आबन्ध कहलाते हैं तथा इस प्रकार बनने वाले यौगिक सहसंयोजी यौगिक कहलाते हैं।" कार्बन यौगिकों के मध्य सहसंयोजी आबन्ध होते हैं।

प्रश्न 15. 'समावयवी' एवं 'समावयवता' से आप क्या समझते हो ?

उत्तर- 'समावयवी' एवं 'समावयवता' – " जब एक ही अणुसूत्र द्वारा दो या दो से अधिक कार्बनिक यौगिक प्रदर्शित किए जाते हैं तो वे कार्बनिक यौगिक समावयवी यौगिक तथा उनका यह गुण समावयवता कहलाता है। "

प्रश्न 16. "सभी पौधे दिन के प्रकाश में ऑक्सीजन एवं रात्रि में कार्बन डाइऑक्साइड देते हैं। " क्या आप इस कथन से सहमत हैं ? कारण बताइए ।

उत्तर- दिन के प्रकाश में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया के फलस्वरूप ऑक्सीजन बनने की दर वसन के फलस्वरूप कार्बन डाइऑक्साइड बनने की दर से बहुत अधिक होती है, परिणामस्वरूप दिन पौधे ऑक्सीजन देते हैं और रात में प्रकाश संश्लेषण नहीं होता केवल श्वसन होता है। इसलिए कार्बन इऑक्साइड देते हैं ।

प्रश्न 17. मूत्र बनने की मात्रा का नियमन किस प्रकार होता है ?

उत्तर - मूत्र बनने की मात्रा का नियमन उपलब्ध अतिरिक्त जल की मात्रा एवं उत्सर्जन हेतु प्राप्त विलेय वर्ण्य की मात्रा पर निर्भर करता है।

प्रश्न 18. तन्त्रिका तन्त्र से क्या समझते हो ?

उत्तर - तन्त्रिका तन्त्र- "प्राणियों में समझने, सोचने और किसी भी चीज को याद रखने के साथ-साथ शरीर के विभिन्न अंगों के कार्यों में समन्वय एवं सन्तुलन स्थापित करके, नियन्त्रण बनाए रखने वाला तन्त्र तन्त्रिका तन्त्र कहलाता है। "

प्रश्न 19. जनन क्या है ?

उत्तर - जनन– 'सजीवों की अपने समान आकृति, रंग-रूप एवं गुणों के नए जीव उत्पन्न करने की क्षमता जनन कहलाती है । 

प्रश्न 20. आनुवंशिकता क्या है ? आनुवंशिक लक्षण किन्हें कहते हैं ?

उत्तर- आनुवंशिकता—“जीवधारियों में पीढ़ी-दर-पीढ़ी विभिन्न लक्षणों का संचरण आनुवंशिकता कहलाता है तथा ये लक्षण आनुवंशिक लक्षण कहलाते हैं।"

प्रश्न 21. गोलीय दर्पण किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर- गोलीय दर्पण–“ऐसे दर्पण जिनका परावर्तक पृष्ठ गोलीय होता है, गोलीय दर्पण कहलाते हैं।" गोलीय दर्पण के प्रकार- ये दो प्रकार के होते हैं- (1) अवतल दर्पण, (2) उत्तल दर्पण |

प्रश्न 22. निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं ?

उत्तर - निकट दृष्टि दोष - "जब कोई व्यक्ति पास रखी वस्तुओं को तो आसानी से तथा स्पष्टता के साथ देख पाता है लेकिन दूरी पर रखी वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता तो उस व्यक्ति का दृष्टि दोष निकट दृष्टि दोष कहलाता है।"

प्रश्न 23. विद्युत् विभव किसे कहते हैं ? इसका मात्रक लिखिए।

उत्तर - विद्युत् विभव - " एकांक धनावेश को अनन्त से विद्युत् क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में किए गए कार्य को इस बिन्दु का विद्युत् विभव कहते हैं।" इसका मात्रक वोल्ट है।

प्रश्न 24. चुम्बकीय क्षेत्र किसे कहते हैं ?

उत्तर - चुम्बकीय क्षेत्र - "किसी चुम्बक के चारों ओर का वह क्षेत्र जहाँ चुम्बकीय बल की अनुभूति होती है, चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है।"

प्रश्न 25. पर्यावरण क्या है ?

उत्तर- पर्यावरण– “चारों ओर की उन बाहरी दशाओं का सम्पूर्ण योग, जिसके अन्दर एक जीव या समुदाय रहता है, पर्यावरण कहलाता है।"

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. निम्नलिखित पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए-

(a) संक्षारण, (b) विकृतगंधिता।

उत्तर- (a) संक्षारण - "जब लोहे या लोहे जैसे पदार्थों से बनी वस्तुएँ अपने आस - पास अम्ल, आर्द्रता (नमी) आदि के सम्पर्क में आती हैं तब ये संक्षारित होती हैं। इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं।"
उदाहरण- लोहे पर जंग लगना अर्थात् उस पर लाल भूरी परत जमना ।

(b) विकृतगंधिता- “तेल या वसा युक्त खाद्य पदार्थ उपचयित होकर अपना स्वाद एवं गंध को बदल देते हैं, यह घटना विकृतगंधिता कहलाती है।"
उदाहरण– तेल या वसा में तले हुए खाद्य पदार्थ; जैसे नमकीन, चिप्स आदि लम्बे समय तक रखने पर उनका स्वाद एवं गंध अप्रिय हो जाती हैं ।

प्रश्न 2. निम्न में कौन परिवर्तन ऊष्माक्षेपी और कौन ऊष्माशोषी है ?
(a) फेरस सल्फेट का अपघटन
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड को जल में घोलना
(d) अमोनियम क्लारोइड को जल में घोलना ।

उत्तर- (a) ऊष्माशोषी, (b) ऊष्माक्षेपी, (c) ऊष्माक्षेपी, (d) ऊष्माशोषी।

प्रश्न 3. निम्न में कौन - सा भौतिक परिवर्तन तथा कौन-सा रासायनिक परिवर्तन हैं ?
(a) पेट्रोल का वाष्पीकरण,
(b) LPG का दहन,
(c) किसी लोहे की छड़ को रक्त तप्त करना,
(d) दूध का दही जमना,
(e) ठोस अमोनियम क्लोराइड का ऊर्ध्वपातन ।

उत्तर- (a) भौतिक परिवर्तन, (b) रासायनिक परिवर्तन, (c) भौतिक परिवर्तन, (d) रासायनिक परिवर्तन, (e) भौतिक परिवर्तन |

प्रश्न 4. कुछ धातुओं की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया के समय निम्न प्रेक्षण लिये गये-
(a) सिल्वर धातु ने कोई परिवर्तन प्रदर्शित नहीं किया।
(b) जब ऐलुमिनियम के साथ अभिक्रिया की गयी तो प्रतिकारी मिश्रण का तापक्रम बढ़ जाता है।
(c) सोडियम धातु के साथ अभिक्रिया तीव्र विस्फोटक होती है।
(d) जब लेड से अभिक्रिया होती है तो बुलबुलों के साथ गैस निकलती है।
उचित कारण देते हुए उक्त प्रेक्षणों को समझाइए ।

उत्तर- (a) सिल्वर धातु तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से कोई क्रिया नहीं करती है।
(b) अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी होने के कारण तापक्रम बढ़ता है।
(c) अभिक्रिया अति विस्फोट इसलिए है क्योंकि यह अति ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है।
(d) जब लेड की अभिक्रिया तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से होती है तो बुलबुलों के साथ हाइड्रोजन गैस निकलती है।

प्रश्न 5. आलू के चिप्स की थैली को नाइट्रोजन गैस से क्यों भरते हैं ? समझाइए ।

उत्तर - आलू के चिप्स तेल में तले हुए होते हैं जो वायु या ऑक्सीजन के सम्पर्क में अधिक समय तक रहने पर उपचयित होकर अपना स्वाद एवं गंध बदलकर विकृतगंधी हो जाते हैं। इसलिए इन्हें नाइट्रोजन जैसे कम सकिय गैसों से प्रभावित किया जाता है और इसलिए आलू के चिप्स की थैली को नाइट्रोजन गैस से भरते हैं।

प्रश्न 6. पाँच विलयनों A, B, C, D एवं E की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है, तो pH के मान क्रमश: 4, 1, 11, 7 एवं 9 प्राप्त होते हैं, कौन-सा विलयन ?
(a) उदासीन है
(c) प्रबल अम्लीय है
(b) प्रबल क्षारीय है
(d) दुर्बल अम्लीय है
(e) दुर्बल क्षारीय है।

उत्तर - (a) विलयन 'D' उदासीन है। (pH = 7)
(b) विलयन 'C' प्रबल क्षारीय है। (pH = 11)
(c) विलयन 'B' प्रबल अम्लीय है। (pH = 1)
(d) विलयन 'A' दुर्बल अम्लीय है। (pH = 4) एवं
(e) विलयन 'E' दुर्बल क्षारीय है । (pH = 9)
इन pH मानों को हाइड्रोजन आयनों की सान्द्रता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।

प्रश्न 7. 'प्रबल अम्ल' एवं 'दुर्बल अम्लों' से आप क्या समझते हो ? निम्न में से प्रबल अम्ल एवं दुर्बल अम्ल छाँटिए-
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, साइट्रिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, फॉर्मिक अम्ल, एवं सल्फ्यूरिक अम्ल ।

उत्तर- प्रबल अम्ल - "विलयन में अधिक संख्या में H+ आयन या H3O+ आयन उत्पन्न करने वाले  अम्ल प्रबल अम्ल कहलाते हैं ।"
दुर्बल अम्ल - "विलयन में कम संख्या में H+ आयन या H3O+ आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल दुर्बल अम्ल कहलाते हैं।
प्रबल अम्ल - हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल एवं सल्फ्यूरिक अम्ल ।
दुर्बल अम्ल - साइट्रिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल एवं फॉर्मिक अम्ल ।

प्रश्न 8. केक बनाने के लिए बेकिंग पाउडर का प्रयोग किया जाता है। यदि घर पर आपकी माता जी केक बनाने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें, तो-
(a) यह केक के स्वाद को किस प्रकार प्रभावित करेगा और क्यों ?
(b) बेकिंग सोडा को किस प्रकार बेकिंग पाउडर में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(c) टार्टरिक अम्ल का बेकिंग सोडा में मिलाने का क्या महत्व है ?

उत्तर- (a) गर्म करने पर बेकिंग सोडा धावन सोडा में परिवर्तित हो जाता है जिसका स्वाद कड़वा होता है। इसलिए केक में कड़वापन आ जाता है।
(b) बेकिंग सोडा में उपयुक्त मात्रा में टार्टरिक अम्ल मिलाने से बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर में परिवर्तित हो जाता है।
(c) टार्टरिक एसिड बेकिंग के समय बेकिंग सोडा के गर्म होने पर बने धावन सोडा से अभिक्रिया करके उसे उदासीन कर देता है। इस कारण केक का स्वाद कड़वा नहीं होता।

प्रश्न 9. प्लास्टर ऑफ पेरिस के कोई चार उपयोग लिखिए।

उत्तर - प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग-
(1) टूटी हड्डी जोड़ने के लिए प्लास्टर चढ़ाने में ।
(2) दाँत लगाने के लिए साँचे बनाने में।
(3) अग्निरोधक सामान बनाने एवं वायुरोधी प्रयोगशाला उपकरण बनाने में ।
(4) मूर्तियाँ, खिलौने, चॉक एवं सजावटी नमूने बनाने में।

प्रश्न 9. प्लास्टर ऑफ पेरिस के कोई चार उपयोग लिखिए।

उत्तर - प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग-
(1) टूटी हड्डी जोड़ने के लिए प्लास्टर चढ़ाने में ।
(2) दाँत लगाने के लिए साँचे बनाने में।
(3) अग्निरोधक सामान बनाने एवं वायुरोधी प्रयोगशाला उपकरण बनाने में ।
(4) मूर्तियाँ, खिलौने, चॉक एवं सजावटी नमूने बनाने में।

प्रश्न 10. ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो-
(i) कमरे के ताप पर द्रव होती है।
(ii) चाकू से आसानी से काटी जा सकती है।
(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
(iv) ऊष्मा की कुचालक होती है।

उत्तर- (i) पारद (मर्करी), (ii) सोडियम, (iii) सिल्वर एवं कॉपर, (iv) लेड एवं मर्करी ।

प्रश्न 11. प्रयोग द्वारा आप ऐल्कोहॉल एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल में कैसे अन्तर कर सकते हैं ?

उत्तर - प्रयोग द्वारा ऐल्कोहॉल एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल में अन्तर (पहचान) करना -
(i) हम दो परखनली लेते हैं। दिए हुए नमूनों में से प्रत्येक की कुछ मात्रा एक-एक परखनली में डालते हैं फिर इनमें नीला लिटमस पेपर डुबोते हैं। जिस परखनली में डाला गया नीला लिटमस लाल हो जाता है, वह कार्बोक्सिलिक अम्ल है तथा दूसरा ऐल्कोहॉल |
(ii) प्रत्येक परखनली में हम सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट की कुछ मात्रा डालते हैं। जिस परखनली में से बुदबुदाहट के साथ झाग देती हुई रंगहीन एवं गन्धहीन गैस निकलती है उस परखनली में कार्बोक्सिलिक अम्ल है तथा दूसरी में ऐल्कोहॉल है।

प्रश्न 12. " सभी पौधे दिन के प्रकाश में ऑक्सीजन एवं रात्रि में कार्बन डाइऑक्साइड देते हैं। " क्या आप इस कथन से सहमत हैं ? कारण बताइए ।

उत्तर- दिन के प्रकाश में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया के फलस्वरूप ऑक्सीजन बनने की दर वसन के फलस्वरूप कार्बन डाइऑक्साइड बनने की दर से बहुत अधिक होती है, परिणामस्वरूप दिन पौधे ऑक्सीजन देते हैं और रात में प्रकाश संश्लेषण नहीं होता केवल श्वसन होता है। इसलिए कार्बन इऑक्साइड देते हैं ।

प्रश्न 13. गार्ड सेल किस प्रकार पर्णरन्ध्रों को खोलने एवं बन्द करने की प्रक्रिया को नियन्त्रित करते?

उत्तर- जल के अवशोषण से गार्ड सेल के फूलने के कारण पर्ण- रन्ध्र खुल जाते हैं और जल निष्कासन गार्ड सेल के सिकुड़ने के कारण पर्णरन्ध्र बन्द हो जाते हैं। इस प्रकार गार्ड सेल पर्णरन्ध्रों को खोलना एवं बंद करने की प्रक्रिया को नियन्त्रित करते हैं ।

प्रश्न 14. हमारे जैसे बहुकोशिकीय जीवों में ऑक्सीजन की आवश्यकता पूरी करने में विसरण क्यों पर्याप्त है ?

उत्तर- हमारे जैसे बहुकोशिकीय जीवों में ऑक्सीजन की शरीर के सभी भागों को आवश्यकता होती है था इन जीवों की सभी कोशिकाएँ अपने आस-पास के पर्यावरण के सीधे सम्पर्क में नहीं रहती अतः साधारण सरण सभी कोशिकाओं की आवश्यकता की पूर्ति नहीं कर सकता इसलिए विसरण अपर्याप्त है।

प्रश्न 15. कोई वस्तु सजीव है, इसका निर्धारण करने के लिए हम किस मापदण्ड का उपयोग करेंगे ?

उत्तर - कोई वस्तु सजीव है इसका निर्धारण करने के लिए हम विभिन्न प्रकार की अदृश्य आणविक गतियों को जीवन सूचक मापदण्ड मानेंगे।

प्रश्न 16. किसी जीव द्वारा किन-किन कच्ची सामग्रियों का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर- किसी जीव द्वारा कच्ची सामग्री के रूप में विभिन्न कार्बन आधारित अणुओं, ऑक्सीजन, जल एवं सौर ऊर्जा तथा विभिन्न लवणों का उपयोग किया जाता है।

प्रश्न 17. जीवन के अनुरक्षण के लिए आप किन प्रक्रमों को आवश्यक मानेंगे ?

उत्तर- जीवन के अनुरक्षण के लिए हम पोषण, श्वसन, शरीर के अन्दर पदार्थों का संवहन तथा अपशिष्ट हानिकारक पदार्थों के उत्सर्जन आदि प्रक्रमों को आवश्यक मानेंगे।

प्रश्न 18. मानव मस्तिष्क के कोई तीन कार्य लिखिए ।

उत्तर- मानव मस्तिष्क के प्रमुख तीन कार्य-
(1) विभिन्न ज्ञानेन्द्रियों के कार्यों का समन्वय एवं नियन्त्रण रखना ।
(2) बुद्धि, विचार, स्मृति एवं मनोभावों का प्रमुख केन्द्र मस्तिष्क है।
(3) सभी ऐच्छिक एवं अनैच्छिक क्रियाओं का समन्वय एवं नियन्त्रण करना ।

प्रश्न 19. गर्भ निरोधन की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं ?

उत्तर - गर्भ निरोधन की विभिन्न विधियाँ-

(1) यान्त्रिक विधियाँ—पुरुषों द्वारा कण्डोम का उपयोग तथा स्त्रियों में लूप या कॉपर टी को गर्भाशय में स्थापित करना ।
(2) शल्य क्रिया विधि-पुरुषों में शुक्रवाहिकाओं को अवरुद्ध करना तथा स्त्रियों में अण्डवाहिनी को अवरुद्ध करना ।
(3) शल्य क्रिया द्वारा अनचाहे गर्भ का समापन लेकिन इस विधि का दुरुपयोग हो रहा है जो गैर-कानूनी है।
(4) हॉर्मोन संतुलन द्वारा - इसके लिए गोलियों का सेवन किया जाता है।
(5) प्राकृतिक विधि—आत्मसंयम द्वारा ऋतुस्राव अवधि के 10वें दिन से 17वें दिन तक यौन सम्बन्ध से दूर रहना ।

प्रश्न 20. निम्न स्थितियों में प्रयुक्त दर्पण का प्रकार बताइए -
(a) किसी कार का अग्र - दीप (हैड - लाइट) ।
(b) किसी वाहन का पार्श्व / पश्च- दृश्य दर्पण |
(c) सौर भट्टी ।
अपने उत्तर की कारण सहित पुष्टि कीजिए ।

उत्तर- (a) अवतल दर्पण - शक्तिशाली समान्तर किरण पुंज प्राप्त करने के लिए।
(b) उत्तल दर्पण - बहुत अधिक दृष्टि क्षेत्र प्राप्त करने एवं पश्च- दृश्य का सीधा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए।
(c) अवतल दर्पण - सूर्य के प्रकाश को केन्द्रित करने के लिए।

ये भी पढ़ें -

MP Board Class 10th Maths Question Bank 2023-24 : गणित Chapter-Wise महत्वपूर्ण प्रश्न बैंक हल सहित; Download PDF

MP Board Class 10th Science Question Bank 2023-24 : विज्ञान Chapter-Wise महत्वपूर्ण प्रश्न बैंक हल सहित; Download PDF

MP Board Class 10th Social Science Question Bank 2023-24 : सामाजिक विज्ञान Chapter-Wise महत्वपूर्ण प्रश्न बैंक हल सहित; Download PDF

MP Board Class 10th Science Notes 2024 : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं  विज्ञान अध्याय वार परीक्षा बोध (Pariksha Bodh); PDF डाउनलोड करे

MP Board Class 10th English Notes 2024 : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं अंग्रेजी अध्याय वार परीक्षा बोध (Pariksha Bodh); PDF डाउनलोड करे

MP Board Class 10 Study Material

MP Board Class 10 Study Material
MP Board Class 10 Books MP Board Class 10 Syllabus
MP Board Class 10 Model Paper  MP Board Class 10 Previous Year Question Paper
Self Studies Home Quiz Quiz Self Studies Short News Self Studies Web Story
Self Studies Get latest Exam Updates
& Study Material Alerts!
No, Thanks
Self Studies
Click on Allow to receive notifications
Allow Notification
Self Studies
Self Studies Self Studies
To enable notifications follow this 2 steps:
  • First Click on Secure Icon Self Studies
  • Second click on the toggle icon
Allow Notification
Get latest Exam Updates & FREE Study Material Alerts!
Self Studies ×
Open Now