UP Board विज्ञान 10वी परीक्षा 2023 : महत्वपूर्ण VVI ऑब्जेक्टिव प्रश्न, यही से आएगा; रटलो परीक्षा से पहले

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
UP Board विज्ञान 10वी परीक्षा 2023 : महत्वपूर्ण VVI ऑब्जेक्टिव प्रश्न, यही से आएगा; रटलो परीक्षा से पहले
आपको यहां पर 10th UP बोर्ड परीक्षा के लिए विज्ञान - Science के महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव (MCQs) प्रश्न ( Objective Question ) दिये गये है। आप UP बोर्ड कक्षा 10वीं के फाइनल परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होना चाहते है तो नीचे दिए गए UP बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान - Science का Most VVI Question को जरूर पढ़ले I
आप नीचे दिए गए विज्ञान - Science के महत्वपूर्ण प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ सकते है। अब आपकी परीक्षा में कुछ ही घंटे बचे है, जिससे विज्ञान - Science के पेपर की तैयारी कर सकते हैं और अच्छे मार्क्स ला सकते हैं।
MCQ Questions
Que : 1. किस दर्पण के सामने, किसी वस्तु को रखने पर उसका प्रतिबिंब वास्तविक, उल्टा व आकार में कुछ छोटा बनेगा:
(i) उत्तल
(ii) अवतल
(iii) समतल
(iv) इनमें से कोई भी नहीं
Que : 2. एक लेंस के सामने रखी किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब उसी लेंस से वस्तु की अपेक्षा तीन गुनी दूरी पर बनता है। प्रतिबिम्ब का आवर्धन है :
(i) 1
(ii) 2
(iii) 3
(iv) 4
Que : 3. किसी विद्युत परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा का मात्रक है:
(i) एम्पियर
(ii) वाट
(iii) ओम
(iv) वोल्ट
Que : 4. परिवर्तनशील चुम्बकीय क्षेत्र के कारण किसी चालक में उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा की दिशा का आंकलन निम्नलिखित नियम से किया जा सकता है:
(i) दायें हाथ के अंगूठे का नियम
(ii) ओम का नियम
(iii) फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम
(iv) फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम
Que : 5. एक अवतल लेंस द्वारा किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है -
(i) आभासी, उलटा व छोटा
(ii) आभासी, सीधा व बड़ा
(iii) आभासी, सीधा व छोटा
(iv) आभासी, उलटा व बड़ा
Que : 6. दूर-दृष्टि दोष के कारण वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है -
(i) रेटिना पर
(ii) रेटिना से आगे
(iii) रेटिना से पीछे
(iv) नेत्र लेंस पर
Que : 7. दो चालक तार जिनके पदार्थ, लम्बाई तथा व्यास समान हैं, किसी विद्युत् परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर समान्तर क्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा समान्तर क्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात होगा
(i) 1:2
(ii) 1:4
(iii) 4:1
(iv) 2:1
Que : 8. बिजली के बल्ब का तंतु (फिलामेंट) बना होता है
(i) नाइक्रोम का
(ii) स्टील का
(iii) टिन का
(iv) टंगस्टन
Que : 9. 1.5 वोल्ट विद्युत वाहक बल के सेल का आन्तरिक प्रतिरोध 3Ω है, तो सेल से प्राप्त धारा का अधिकतम मान होगा:
(i) 1.5A
(ii) 0.5A
(iii) 3.0 A
(iv) 3.0 mA
Que : 10. एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 5 m है, तो इसकी क्षमता क्या होगी ?
(i) 0.2 D
(ii) –0.2 D
(iii) 2.0 D
(iv) 5.0 D
Que : 11. आपके घर की टी.वी. में एक एल.ई.डी. इंडिकेटर लगा है जो 0.75 V एवं 100 mA पर कार्य करता है। इसकी शक्ति क्या होगी?
(i) 75mw
(iii) 0.75 w
(ii) 100mw
(iv) 7.5 mw
Que : 12. प्रकाश का वेग निम्न में किस माध्यम में सबसे अधिक होगा ?
(i) वायु
(ii) काँच
(iii) जल
(iv) निर्वात
Que : 13. किसी वस्तु का वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब बन सकता है -
(i) उत्तल दर्पण द्वारा
(ii) अवतल दर्पण द्वारा
(iii) समतल दर्पण द्वारा
(iv) अवतल लैंस द्वारा
Que : 14. प्रतिरोधकता का S.I मात्रक है -
(i) ओम मीटर2
(ii) कूलॉम
(iii) वोल्ट-मीटर
(iv) ओम
Que : 15. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं -
(i) जनित्र
(ii) गेल्वेनोमीटर
(iii) ऐमीटर
(iv) मोटर
Que : 16. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है -
(i) पुतली द्वारा
(ii) दृष्टि पटल द्वारा
(iii) पक्ष्माभी द्वारा
(iv) परितालिका द्वारा
Que : 17. Zn+CuSO4 ------------ ZnSO4 + Cu रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(i) संयोजन अभिक्रिया
(ii) विस्थापन अभिक्रिया
(iii) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(iv) वियोजन अभिक्रिया
Que : 18. जल की कठोरता को हटाने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है? 1
(i) बेकिंग सोडा
(i) धावन सोडा
(iii) विरंजक चूर्ण
(iv) प्लास्टर आफ पेरिस
Que : 19. निम्न में से किस यौगिक में – OH एक क्रियात्मक समूह है -
(i) ब्यूटेनोन
(ii) ब्यूटेनॉल
(iii) ब्यूटेनोइक अम्ल
(iv) ब्यूटेनल
Que : 20. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं हैं?
(i) अंडाशय
(ii) गर्भाशय
(iii) शुक्रवाहिका
(iv) डिंबवाहिनी
Que : 21. जीवाश्म ऊर्जा का स्रोत है -
(i) पवन ऊर्जा
(ii) सौर ऊर्जा
(iii) कोयला
(iv) जल विद्युत
Que : 22. पवन-चक्कियों का उपयोग किन कार्यों को करने में होता है -
(i) यांत्रिक कार्य
(ii) रासायनिक कार्य
(iii) दोनों कार्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
Que : 23. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं, कहलाते हैं -
(i) जैव निम्नीकरणीय
(ii) अजैव निम्नीकरणीय
(iii) जैव उच्चीकरण
(iv) इनमें से कोई नहीं
UP Board Class 10 Study Material 2022-23
UP Board Class 10 Study Material 2022-23 | |
UP Board Class 10 Syllabus 2022-23 | UP Board Class 10 Books |
UP Board Class 10 Previous Year Question Paper | UP Board Class 10 Model Paper |