Bihar Board Exam 2025 Update : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू - जानें डिटेल
बिहार विद्यालय स्कूल समिति ने 2025 के 11वीं के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशनशु रू कर दिए हैं। उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 11 अक्टूबर आखिरी तारीख तय की गई है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन - Direct Link
आपको बता दें कि यह परीक्षा साल 2025 में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इस रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार खुद आवेदन नहीं कर सकते हैं। जो छात्र इंटर परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, उन्हें साल 2025 में होने वाली इंटर वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए स्कूल के हेड और प्रिंसिपल के माध्यम से इंटर में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। बिहार बोर्ड के सभी स्कूल के प्रमुख और प्रिंसिपल पर स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी होगी।
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर दिया गया है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें स्कूल प्रिंसिपल स्कूल आईडी बनाकर डाउनलोड करें और स्टूडेंट्स में बांट देंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को इसे अच्छे से भरकर स्कूल में सब्मिट कर देना है।इसके बाद इसमें जोभी जानकारी स्कूल ने लिखी है, उसे स्कूल अपने स्तर पर वेरिफाई करेंगे। सब कुछ वेरिफाई करने के बाद स्कूल हेड इन परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन सब्मिट करें।
इंटर परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को 515 रुपये आवेदन शुल्क दोना होगा, जबकि स्वतंत्रता कोटि के विद्यार्थियों को 915 रुपये. बोर्ड परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन मोड में देना होगा। अगर ऑनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है, तो बिहार बोर्ड ने ऐसी किसी समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और शुल्क जमा करने में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।
---
Bihar Board Class 11 Study Material | |
Bihar Board Class 11 Books |