BSSB Madhyama Result 2022: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड मध्यमा परीक्षा के नतीजे घोषित, 72 फीसदी छात्र उत्तीर्ण
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट पर जारी किया है। परीक्षार्थी अपना रौल कोड और क्रमांक डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैI
BSSB Madhyama Result 2022 Direct Link
Bihar Board Class 10 Study Material | |
Bihar Board Class 10 Books | Bihar Board Class 10 Model Papers |
Bihar Board Class 10 Previous Year Question Paper | Bihar Board Class 10 Revision Notes |
परीक्षा में कुल 15 हजार 930 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 11 हजार 536 (72.44 फीसदी) उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 2011को सफलता मिली है। वहीं द्वितीय श्रेणी में 6880, तृतीय श्रेणी में 2648 विद्यार्थी पास हुए। कुल 2688 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
रिजल्ट में छात्र आगे रहे
परीक्षा में छात्राएं अधिक शामिल हुईं थी लेकिन रिजल्ट में छात्र आगे रहे। परीक्षा में कुल 7459 छात्र शामिल हुए थे। लेकिन इसमें 5448 (73.04 फीसदी) छात्रों को सफलता मिली है। कुल 8467 छात्राएं शामिल हुईं। इसमें 6088 (71.90 फीसदी) को सफलता मिली है। बोर्ड परीक्षा प्रभारी भवनाथ झा ने बताया कि अगर कोई त्रुटि हो तो छात्र आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा 4 से 7 अप्रैल को ली गयी थी। मूल्यांकन 26 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह तक हुआ था। बोर्ड द्वारा स्क्रूटनी का मौका दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही तिथि जारी की जाएगी।