BSEB Bihar Board Update : पहली बार वोकेशनल छात्रों को मैट्रिक परीक्षा में मौका; जाने फुल डिटेल्
बिहार बोर्ड पहली बार नौवीं में नियमित विषयों के अलावा वोकेशनल कोर्स लेने वाले छात्रों का भी रजिस्ट्रेशन कर रहा है। वर्ष 2024 और 2025 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में वोकेशनल कोर्स वाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इन वोकेशनल कोस्र में सेक्यूरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल और ब्यूटी एंड वेलनेस के कोर्स शामिल हैं।
अभी तक बिहार बोर्ड 11वीं और 12वीं में ही वोकेशनल कोर्स की परीक्षा लेता था। बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के 81 स्कूलों में अब तक वोकेशनल कोर्स शुरू कर दिया है।
इसमें लगभग तीन हजार छात्र नामांकित है। जिनका रजिस्ट्रेशन पिछले साल हुआ था। ये छात्र वर्ष 2024 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं शेष 48 स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन अभी किया जा रहा है। इसमें नामांकित चार हजार छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ये वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में होगा बदलाव पहली बार होगा जब मैट्रिक परीक्षा में वर्ष 2024 में मूल विषयों के अतिरिक्त वोकेशनल कोर्स भी शामिल किया जाएगा। इन छात्रों का प्रवेश पत्र भी बोर्ड ही जारी करेगा।
इन पांच वोकेशनल कोर्स के 70 अंकों की परीक्षा बिहार बोर्ड लेगा। वहीं 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा एसएससी (सेक्टर स्किल काउंसिल) भारत सरकार लेगी। प्रायोगिक परीक्षा लेने के बाद एसएससी अंकों को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से बिहार बोर्ड को भेजेगा। रिजल्ट बिहार बोर्ड ही जारी करेगा।
---
Bihar Board Class 10th Study Material
Bihar Board Class 10th Study Material | |
BSEB Class 10 Books | BSEB Class 10 Revision Notes |
BSEB Class 10 Previous Year Questions Paper | BSEB Class 10 Model Papers |