UP Board 10th Science Objective Question Answer 2024 : विज्ञान अध्याय-2 अम्ल क्षार तथा लवण महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर के साथ

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
दोस्तों उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 के लिए अम्ल क्षार तथा लवण कक्षा 10वीं विज्ञान (Uttar Pradesh class 10th exam 2024 science question 2024) का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। इस अध्याय में हम H⁺ और OH⁻ आयनों की प्रस्तुति के संदर्भ में उनकी परिभाषा, सामान्य गुण, उदाहरण और उपयोग, PH स्केल की अवधारणा , PH स्केल का रोजमर्रा की जिंदगी में महत्व , सोडियम हाइड्रॉक्साइड, ब्लीचिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, वाशिंग सोडा और प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं की परीक्षा में इस अध्याय से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को इस अध्याय का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए। यहां हम आपको ऑब्जेक्टिव प्रश्न (MCQ) प्रदान कर रहे हैं, जिनका उत्तर 2024 के यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकता है।
अगर आप इस बार यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं की तैयारी कर रहे हैं Acid Base and Salt Objective Question 10th Exam UPMSP Board तो यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यही सब प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं का अम्ल क्षार तथा लवण का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर को जरूर पढ़ें
अम्ल क्षार तथा लवण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2024 यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं
1. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि
(a) इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है।
(b) इसके आयनन की मात्रा कम होती है
(c) यह एक कार्बनिक अम्ल है।
(d) यह एक अकार्बनिक अम्ल है।
उत्तर- (b) ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है क्योंकि इसमें आयनन की मात्रा कम होती है।
2. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?
(a) H+ आयनों का
(b) OH– आयनों का
(c) CI– आयनों का
(d) Na+ आयनों का
उत्तर- (a) प्रबल अम्ल जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं अर्थात् जलीय विलयन में H+ आयनों की सान्द्रता बढ़ जाती है।
3. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल के सम्पर्क में आने पर कपड़ा, कागज, आदिनष्ट हो जाते हैं।
(b) अम्ल सक्रिय धातुओं से क्रिया करके हाइड्रोजन मुक्त करते हैं।
(c) क्षारक जल में विलेय करने पर OH– आयन देते हैं।
(d) टूथपेस्ट हल्का सा अम्लीय होता है।
उत्तर- (d) टूथपेस्ट की प्रकृति क्षारकीय होती है।
4. निम्नलिखित में दुर्बल अम्ल है
(a) HCI
(b) HCN
(c) HNO3
(d) H2SO4
उत्तर- (b) HCN जल में पूर्णतया आयनित नहीं होता है, अतः दुर्बल अम्ल है।
5. लेड बैट्रियों में प्रयुक्त किया जाने वाला अम्ल है
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) ये सभी
उत्तर- (b) सल्फ्यूरिक अम्ल ( 38% ) का प्रयोग विद्युत अपघट्य के रूप में लेड बैट्रियों में किया जाता है।
6. सल्फ्यूरिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है।
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) शून्य
उत्तर- (a) सल्फ्यूरिक अम्ल एक प्रबल अम्ल है, जिसका पूर्ण आयनन निम्न प्रकार होता है
7. एक विलयन में हाइड्रोजन आयन (H+) का सान्द्रण 1 x 10 – 7 मोल / लीटर है । विलयन का pH मान होगा
(a) 0
(b) 8
(c) 7
(d) 6
उत्तर- (c)दिया है, [H+] = 1 x 10-7 मोल / लीटर
हम जानते हैं,
pH = -log[H+] = -log (10-7)
= + log10 [ ∴ log10 = 1 ]
∴ pH = 7
8. किसी विलयन का pH मान 4 है। इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन [H+] की सान्द्रता है
(a) 1 x 10-4 मोल / लीटर
(b) 1×10-7 मोल / लीटर
(c) 1×10-14 मोल / लीटर
(d) 1 x 10-8 मोल / लीटर
उत्तर- (a) दिया है, pH = 4
हम जानते हैं.
pH = -log[H+]
[H+] = 1 x 10-pH
अतः [H+] = 1 x 10-4 मोल / लीटर
9. 10M HCI विलयन का pH मान है
(a) 7
(b) 6
(c) 0
(d)-6
उत्तर- (b) दिया है, 10-6 M HCI विलयन के लिए,
[H+] = 10-6
pH = log [H+]
pH = -log (10-6) [∴ log 10 = 1]
= + 6 log 10 = 6 x 1 = 6
10. शुद्ध जल का pH मान होता है।
(a) 0
(b) 1
(c) 7
(d) 14
उत्तर- (c) शुद्ध जल उदासीन होता है तथा उदासीन विलयन का PH मान 7 होता है।
11. HS विलयन का pH मान है
(a) 0
(b) 7
(c) 7 से कम
(d) 7 से अधिक
उत्तर (c) H2S विलयन एक अम्लीय विलयन है तथा अम्लीय विलयन का pH मान सदैव 7 से कम होता है।
12. एक विलयन में आयन का सान्द्रण 1 x 10-12 मोल प्रति लीटर है। इस विलयन का pH मान होगा
(a) 12
(b)-4
(c) -12
(d) 4
उत्तर- (a) दिया है, (OH] = 1×10-12 मोल/लीटर
हम जानते हैं,
pH = log[OH–] = log [10-12]
pH = 12 [ ∴ log 10 = 1 ]
13. उदासीन विलयन के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
(a) हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान 107 मोल/लीटर होता है।
(b) हाइड्रॉक्साइड आयन सान्द्रण का मान 107 मोल / लीटर होता है।
(c) pH मान 0 होता है।
(d) pH मान 7 होता है।
उत्तर- (c) विलयन का pH मान शून्य होने पर विलयन प्रबल अम्लीय होता है।
14. अम्लीय विलयन का pH मान है
(a) 17
(b) 7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) शून्य
उत्तर- (b) अम्ल के लिए pH < 7, क्षार के लिए PH > 7 तथा उदासीन विलयन के लिए pH = 7 होता है।
15. क्षारीय विलयन का pH है
(a) शून्य
(b) 7
(c) 7 से कम
(d) 7 से अधिक
उत्तर- (d) क्षारीय विलयन का pH 7 से अधिक है।
16. पाचन क्रिया के दौरान उत्पन्न आमाशयिक रसों का pH मान होता है
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) शून्य
उत्तर- (a) 7 से कम, क्योंकि इनमें HCI ( प्रबल अम्ल) उपस्थित होता है।
17. प्रबल अम्लों तथा प्रबल क्षारकों द्वारा निर्मित लवणों का लिटमस पेपर के प्रति व्यवहार कैसा होता है?
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) अम्लीय क्षारीय या उदासीन
उत्तर- (c) प्रबल अम्लों तथा प्रबल क्षारों द्वारा निर्मित लवण लिटमस पेपर के प्रति उदासीन व्यवहार दर्शाते हैं।
18. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है
(a) धावन सोडा
(b) बेकिंग सोडा
(c) फिटकरी
(d) विरंजक चूर्ण
उत्तर- (d) विरंजक चूर्ण में मुक्त क्लोरीन उपस्थित होती है, अतः यह जल में उपस्थित जीवाणुओं को मारने की क्षमता रखता है।
19. विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैसनिकलती है
(a) H2
(b) O2
(c) Cl2
(d) CO2
उत्तर- (c) विरंजक चूर्ण की अभिक्रिया तनु अम्लों जैसे सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4), हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI), आदि से कराने पर क्लोरीन गैस (CI) उत्सर्जित होती है, जिसे प्राप्य क्लोरीन भी कहते हैं।
CaOCl2+ H2SO4 → CaSO4+HD+Cl2
20. धावन सोडा का रासायनिक सूत्र है।
(a) Na2CO3 • 10H2O
(b) NaHCO3
(c) NaCl
(d) NH4Cl
उत्तर- (a) धावन सोडा का रासायनिक सूत्र Na2CO3 • 10H2O है।
ये भी पढ़े -
UPMSP UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची 10 दिसंबर को जारी होगी - जानें डिटेल