Bihar Board 10th, 12th Results 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास करने के लिए कितने लाने होंगे नंबर, जानें
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च के आखिर में बोर्ड, दोनों कक्षाओं के लिये परिणाम जारी कर सकता है. बता दें कि इस साल करीब 29 लाख छात्रों ने ऑफलाइन बिहार बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन, फरवरी 2022 में हुआ थाI
सभी केंद्रों पर इवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीएसईबी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 12वीं के पेपर का इवैल्यूएशन 26 फरवरी 2022 से शुरू हुआ और आज 8 मार्च 2022 को यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. वहीं कक्षा 10वीं के लिये इवैल्यूएशन प्रोसेस 05 मार्च 2022 को शुरू हुआ है और यह 15 मार्च को पूरा होगा. इवैल्यूएशन के लिये 200 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं.
फाइनल परिणाम घोषित करने से पहले, बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है और उस पर आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं.
परीक्षा पास करने के लिये चाहिए कितने नंबर
बीएसईबी बोर्ड एग्जाम पास करने के लिये मैट्रिक और इंटर के छात्रों को हर विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इसके साथ ही यह भी जान लें कि छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा, दोनों में पासिंग मार्क्स प्राप्त करना होगा.
पास प्रतिशत में हो रहा सुधार :
कक्षा 10वीं के लिये साल 2016 में 44.56 पास प्रतिशत हासिल करने वाले बिहार बोर्ड ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए साल 2021 में 78.71 फीसदी पास प्रतिशत हासिल कर दिखाया. इससे पहले बीएसईबी कक्षा 10वीं का परिणाम दर, साल 2019 और 2020 में क्रमश: 80.73 फीसदी और 80.59 प्रतिशत दर्ज किया गया.
वहीं बात करें कक्षा 12वीं की तो पिछले कुछ वर्षों में बिहार बोर्ड के परिणाम में सुधार देखा गया है. साल 2019 में 79.76 फीसदी पास प्रतिशत हासिल करने वाले बीएसईबी ने, साल 2020 में 80.44 प्रतिशत प्राप्त किया. हालांकि पिछले साल पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई. पिछले वर्ष 12वीं का पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा.
Free Study Materials For Bihar Board Class 10, 12