BSEB Class 10th, 12th 2022: बिहार बोर्ड में अप्रैल व मई में होगी इंटर-मैट्रिक की विशेष परीक्षा, विवरण अंदर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अप्रैल एवं मई में इंटर- मैट्रिक की विशेष परीक्षा (Special Examination of Inter and Matric) लेने की घोषणा की है। यह बोर्ड का बड़ा निर्णय है और इसका दूरगामी परिणाम परीक्षार्थियों पर पड़ेगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते है I
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अप्रैल एवं मई में इंटर- मैट्रिक की विशेष परीक्षा (Special Examination of Inter and Matric) लेने की घोषणा की है। यह बोर्ड का बड़ा निर्णय है और इसका दूरगामी परिणाम परीक्षार्थियों पर पड़ेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो छात्र इंटर-मैट्रिक की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे और उन्होंने सेटअप की परीक्षा दी है तो विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कई परीक्षार्थियों की शिकायत है कि सेंटअप की परीक्षा में शामिल हुए हैं लेकिन स्कूल के प्राचार्य कि गलती के कारण फार्म नहीं भर पाए या मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड ने विशेष परीक्षा का अवसर दिया है।
भरना होगा फार्म, मिलेगा एडमिट कार्ड
इन परीक्षार्थियों को फॉर्म भरना होगा और बोर्ड प्रवेश पत्र जारी करेगा। उसके बाद अप्रैल और मई में आयोजित होने वाली इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में वे शामिल हो सकेंगे। इन परीक्षार्थियों का रिजल्ट जून में जारी कर दिया जाएगा ताकि अगले सत्र में हुए उच्च शिक्षा के लिए नामांकन ले सके। उनका सेशन बेकार न हो इसके लिए बिहार बोर्ड हर संभव प्रयास कर रहा है। बोर्ड की ओर से इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं इंटर कॉलेजों को दे दी गई है। मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है।
फरवरी से होगी इंटर की मुख्य परीक्षा
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बिहार बोर्ड आगामी एक फरवरी से इंटर की मुख्य परीक्षा लेने जा रहा है। इसमें 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए राज्य के हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । इंटर की मुख्य परीक्षा 14 फरवरी तक चलेगी।। उसके बाद 17 फरवरी से 24 तक मैट्रिक की परीक्षा राज्य भर में आयोजित की जाएगी। उसकी तैयारी भी बिहार बोर्ड की ओर से की जा रही है।