दिये गए विकल्पों में से विकल्प 3 ‘निश्चयवाचक’ सही उत्तर होगा अन्य विकल्प सही उत्तर नहीं हैं।
Key Points
निश्चयवाचक | जो सर्वनाम शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु आदि का निश्चयपूर्वक बोध कराते हैं वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। | वे, यह, वह |
अन्य विकल्प:
अनिश्चयवाचक | जिन सर्वनाम शब्दों से वस्तु, व्यक्ति, स्थान आदि की निश्चितता का बोध नही होता वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। | कुछ, कोई |
निजवाचक | जहाँ स्वयं के लिए 'आप, अपना, अपने आप' शब्दों का प्रयोग हो। | अपने आप, स्वतः |
पुरुषवाचक (व्यक्तिवाचक) | जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता द्वारा स्वयं के लिए या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है। | मैं, हम, मुझे, तू, तुम, तुझे, तुम्हारा, वह, वे, उसने |
Additional Information
सर्वनाम - संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। जैसे - मैं, वह, वे, उन्हें, अपने तुम, हम, मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या’
सर्वनाम के छः भेद हैं –निश्चयवाचक, पुरुषवाचक (व्यक्तिवाचक), निजवाचक, प्रश्नवाचक, अनिश्चयवाचक, संबंधवाचक