मध्य प्रदेश कक्षा-12वीं हिन्दी 2023 : महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर के साथ;रटलो यही से आएगा

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
मध्य प्रदेश कक्षा-12वीं हिन्दी 2023 : महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर के साथ;रटलो यही से आएगा
यहां Hindi - हिन्दी 12वी Exam 2023 के लिए New Blue Print पर आधारित Most Important Objective Question दिए गए है. ये प्रश्न (Question ) Study Material के रूप में तैयार किये गए. जो आपके Paper के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और ये Most Important Question तैयारी को और बेहतर बना सकते है I
Topic Name | Download |
महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Click Here |
Set-1 | Click Here |
Set-2 | Click Here |
Board Question Paper | Click Here |
यहां नीचे हमने परीक्षा में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न किए हुए हैं यह प्रश्न बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं आप इन का अवलोकन करें:-
👉 Check - महत्वपूर्ण प्रश्न - PDF
1.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश
(B) इटारसी, मध्य प्रदेश
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) लमही, वाराणसी
Answer ⇒ C
2.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का मूल निवास स्थल कहाँ था?
(A) लमही, वाराणसी
(B) कदमकुआँ, पटना
(C) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(D) गुलेर, काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ D
3.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन कब हुआ था?
(A) 11 सितम्बर, 1921 ई०
(B) 12 सितम्बर, 1922 ई०
(C) 13 सितम्बर, 1923 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1924 ई०
Answer ⇒ B
4.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश
(B) इटारसी, मध्य प्रदेश
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) लमही, वाराणसी
Answer ⇒ C
5. गुलेरी जी की प्रमुख कहानियों का नाम बताएँ
(A) सुखमय जीवन
(B) बुद्ध का काँटा
(C) उसने कहा था
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer ⇒ D
6. गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया?
(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका
(B) धर्मयुग
(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(D) वागर्थ
Answer ⇒ A
7. किन विषयों पर गुलेरी जी ने लेखन किया?
(A) प्राच्यविद्या, इतिहास
(B) पुरातत्त्व, भाषाविज्ञान
(C) समसामयिक विषय
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer ⇒ D
8. गुलेरी जी के प्रमुख निबंधों के नाम बताएँ
(A) कछुआ धरम, डिंगल, संस्कृत की टिपरारी
(B) मारेसि मोहिं कुठाँव, पुरानी हिन्दी
(C) देवानां प्रिय
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D
9. ‘उसने कहा था’ कहानी की क्या बिशेषता है ?
(A) दिव्य प्रेम कहानी
(B) प्रेम पर बलिदान की कहानी
(C) युद्ध कहानी
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer ⇒ D
10. किस पाठ में यह उक्ति आयी है- ‘मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है।’
(A) उसने कहा था
(B) सुखमय जीवन
(C) बुद्ध का काँटा
(D) भोगे हुए दिन
Answer ⇒ A
*परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न*
यह नीचे हमने परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का उल्लेख किया है यह प्रश्न आप की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है, अतः आप इनका अवलोकन करें।
1. अधिनायक कविता का भावार्थ लिखें।
2. ‘जूठन’ कहानी का सार अपने ब्दों में लिखें।
3.शिक्षा का क्या अर्थ है ? जहाँ भय है वहाँ मेधा नहीं हो सकती। क्यों ?
4. पठित पाठ से ‘सूरदास’ के किसी एक पद का सारांश अपने शब्दों में लिखिए।
5. हेडमास्टर कली राम ने ओमप्रकाश को क्या आदेश दिया था ?
6.‘ओ सदानीरा’ का केन्द्रीय भाव लिखें।
7. लहना सिंह कौन है?
8. मालती कौन थी?
9. लहना सिंह के साथी का क्या नाम है?
10. राम का नाम सुनते ही तुलसीदास की बिगड़ी बात बन जाएगी, तुलसीदास के इस भरोसे का कारण स्पट करें?
11. पुत्र के लिए उसकी माँ क्या-क्या करती है?
12.कवि ने भाई - बहन के स्नेह को किन - किन प्रतीकों के माध्यम से अभिव्यक्त किया है ?
13.' महत्ता ' शीर्षक कविता में भारतवर्ष की किन विशेषताओं का उल्लेख किया गया है ? लिखिए
14. कबीरदास जी ने कुसंग के दुष्प्रभाव को किस तरह स्पष्ट किया है ? उल्लेख कीजिए।
15.सिंह और स्यार किसे और किस संदर्भ में कहा है ?
16.नदी हमें किस प्रकार संस्कार देती है ? स्पष्ट कीजिए ।
17.वापसी शीर्षक कहानी का उद्देश्य लिखिए ।
18.कवि वीरेन्द्र मिश्र ने भारतीयों को " रक्त चरित्रों " कहकर क्यों सम्बोधित किया है?
19.श्रीकृष्ण ने अर्जुन की जिज्ञासाओं का कैसे समाधान किया ?
20.नये मेहमान एकांकी के आधार पर महानगरों के आवास की समस्या पर प्रकाश डालिए ।
21.खेल शीर्षक कहानी का उद्देश्य लिखिए ।
22.चिकित्सा क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी की उपयोगिता बताइये ।
23.आह मेरा गोपालय देश महादेवी वर्मा ने निःश्वास छोड़ते हुए ऐसा क्यों कहा ? लिखिए ।
24.श्रृंगार रस की परिभाषा एक उदाहरण देते हुए लिखिए ।
25.भारतेंदु युगीन काव्य की दो विशेषताएं लिखिए ।