MPSOS SOE SOM Result 2023 : एमपी उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें किसने किया टॉप - डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखे

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
MPSOS SOE SOM Result 2023 : एमपी उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें किसने किया टॉप - डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखे
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से कराई जाने वाली उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम ( MPSOS SCHOOL OF EXCELENCE AND SCHOOL OF MODEL ENTRANCE EXAM Result 2023 ) जारी कर दिया गया है।
बोर्ड के संचालक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश के 94 हजार 115 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 42 हजार 101 छात्रा एवं 52 हजार 14 छात्रों द्वारा आवेदन किया गया था। परीक्षा में 21 हजार 77 छात्र एवं 16 हजार 86 छात्राओं सहित कुल 37 हजार 163 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
चयन परीक्षा में उत्तीर्ण परक्षिार्थियों में 5 हजार 804 छात्र एवं 4 हजार 323 छात्राओं सहित कुल 10 हजार 127 विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट विद्यार्थियों में हुआ है। वहीं 6 हजार 227 छात्र एवं 4 हजार 841 छात्राओं सहित कुल 11 हजार 68 विद्यार्थियों का चयन मॉडल स्कूलों में हुआ है। तिवारी ने बताया कि चयन परीक्षा में जो विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं लेकिन उनका चयन नहीं हो सका है, ऐसे विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा में 23 हजार 683 छात्र एवं 20 हजार 557 छात्राओं सहित कुल 44 हजार 240 परीक्षार्थी अनुतीर्ण हुए हैं, जबकि 7 हजार 254 छात्र एवं 5 हजार 458 छात्राओं सहित कुल 12 हजार 712 विद्यार्थी चयन परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं।
तिवारी ने बताया कि ग्वालियर के कालीचरण कुशवाहा ने 88 अंक, भिंड के अंबुज तिवारी ने 85 अंक एवं सीधी की युक्ति तिवारी ने 85 अंक अर्जित कर उत्कृष्ट विद्यालय चयन में प्रदेश में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। वहीं सीधी की प्रज्ञा जायसवाल 84 अंक, कटनी के मोहित कुशवाहा 84 अंक एवं कटनी के ही प्रतीक सेठिया 83 अंक अर्जित कर मॉडल स्कूल चयन में प्रदेश भर में अग्रणी रहे हैं।
तिवारी ने बताया कि स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
JEE Main & Advanced Study Material