JAC बोर्ड परीक्षा 2026 बड़ा फैसला: 8वीं, 9वीं, 11वीं की परीक्षा 2026 से होगी लिखित, जानें नया पैटर्न

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
झारखंड में आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ही लेगा। हाल ही में हुई जैक बोर्ड की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, वर्ष 2026 से इन परीक्षाओं के पैटर्न में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
2026 में यह परीक्षा ओएमआर शीट में नहीं, बल्कि लिखित (Subjective) होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव (Objective), लघु उत्तरीय (Short Answer) और दीर्घ उत्तरीय (Long Answer) प्रश्न पूछे जाएंगे, जिससे छात्रों के समग्र ज्ञान और लेखन कौशल का मूल्यांकन किया जा सके।
यह निर्णय तब आया जब पिछले दिनों जेसीईआरटी (JCERT) से इन कक्षाओं की परीक्षा कराने की चर्चा चल रही थी। जैक बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताई। सदस्यों ने जैक की नियमावली 2001 का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि बोर्ड संबंधी परीक्षा का अधिकार सिर्फ जैक को ही है और किसी दूसरी संस्था को यह परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद, जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा समेत सभी सदस्य मुख्यमंत्री से मिलने प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री के समक्ष यह बात रखी गई तो उन्होंने भी इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने जैक से पूछा कि जब वह हर परीक्षा लेता है तो आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा लेने में क्या दिक्कत आ रही है।
इसके बाद, मुख्य सचिव के माध्यम से शिक्षा सचिव से बात कराई गई। चर्चा से यह स्पष्ट हुआ कि जैक के एक पदाधिकारी ने वर्कलोड की बात कर ऐसा प्रस्ताव दिया था। मुख्यमंत्री ने पूर्व की भांति ही जैक से परीक्षा लिए जाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने कहा कि आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा को जैक से हटाने का जो दुष्प्रयास किया जा रहा था, वह जैक के एक पदाधिकारी द्वारा सरकार को गलत संदेश देने के कारण था। उन्होंने जोर देकर कहा कि जैक सक्षम है और हमेशा परीक्षा लेती आयी है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने शिक्षा सचिव से बात की और उन्हें निर्देश दिया कि वे एकतरफा फैसला न लें और सभी को साथ लेकर चलें। जैक ही इन कक्षाओं की परीक्षा लेगा।
बैठक में शामिल होने वालों में विधायक मथुरा महतो, नागेन्द्र, आलोक सोरेन, जैक सदस्य डॉ. प्रसाद पासवान, अजय कुमार गुप्ता, मो.सिराजुद्दीन, अरुण महतो, मो. अली अराफात आदि थे।
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाह, कुंदन सिंह, अरविंद सिंह, मनीष कुमार ने भी कहा कि अगर जैक की जगह जेईपीसी या जेसीईआरटी को परीक्षा लेने का निर्णय लिया जाता तो मोर्चा इसका सड़क से लेकर सदन तक विरोध करता। इस निर्णय से झारखंड के लाखों छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।
-
JAC Class 11th Study Material
JAC Class 11 Study Material | |
JAC Class 11 Books in English Medium | JAC Class 11 Books in Hindi Medium |
JAC Class 11 Syllabus 2024-25 | JAC Class 11 Previous Year Question Paper |
--
JAC Class 9th Study Material
JAC Class 9th Study Material | |
Jharkhand Board Syllabus | Jharkhand Board Textbooks (English Medium) |
Jharkhand Board Textbooks (Hindi Medium) | Jharkhand Board Previous Year Question Paper |