UP Board 12th Physics Objective Question Answer 2024 : भौतिक विज्ञान Chapter-1 वैधुत आवेश तथा क्षेत्र VVI महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर के साथ
SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
भौतिक विज्ञान के 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में वैधुत आवेश तथा क्षेत्र एक महत्वपूर्ण अध्याय है। इस अध्याय में वैधुत आवेश, वैधुत क्षेत्र, वैधुत बल, वैधुत द्विध्रुव, वैधुत धारा आदि विषयों का अध्ययन किया जाता है।
इस लेख में हम UP Board 12th Physics Objective Question Answer 2024 के लिए भौतिक विज्ञान Chapter-1 वैधुत आवेश तथा क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन और उनके उत्तरों को देखेंगे। आप सभी लोग ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें परीक्षा में इसी तरह का अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे |
UP Board 12th भौतिक विज्ञान Chapter-1 वैधुत आवेश तथा क्षेत्र के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए अंकन योजना इस प्रकार है। इस अध्याय की अच्छी तैयारी के लिए आपको इस अध्याय के सभी महत्वपूर्ण सूत्रों और अवधारणाओं को अच्छी तरह से समझना होगा। इसके साथ-साथ आपको बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने का अभ्यास भी करना चाहिए।
अगर आप इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यही सब प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर को जरूर पढ़ें |
ये भी पढ़े - बोर्ड परीक्षा में 15 मिनट का गोल्डन टाइम, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
UP Board 12th Physics Chapter-1 वैधुत आवेश तथा क्षेत्र Objective Question Answer 2024
1. 8 कूलॉम ऋण आवेश में विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।
(a) 5 x1019
(b) 2.5 x1019
(d) 1.6 x1019
(c) 12.8×1019
Answer ⇒ (a) 5 x1019
2. निर्वात् की वैद्युतशीलता का मात्रक है।
(a) कूलॉम / न्यूटन मीटर
(b) न्यूटन-वोल्टमीटर
(c) न्यूटन मीटर2/कूलॉम2
(d) न्यूटन/कूलॉम।
Answer ⇒ (a) कूलॉम / न्यूटन मीटर
3. कुछ दूरी पर स्थित दो इलेक्ट्रॉनों के बीच गुरुत्वीय तथा स्थिर वैद्युत बलों के बीच अनुपात है
(a) 10 43
(b) 10 39
(c) 10 -3
(d) 10 -43
Answer ⇒ (d) 10 -43
4. +1 μC तथा + 4 μC के दो आवेश एक-दूसरे से कुछ दूरी पर वायु में स्थित हैं। उन पर लगने वाले बलों का अनुपात है :
(a) 1/4
(b) 4:1
(c) 1:1
(d) 1:16.
Answer ⇒ (c) 1:1
5. यदि1 + μC तथा +5μC के दो आवेशित कण 10 सेमी की दूरी पर रखे हों, तो उन पर लगने वाले बलों का अनुपात होगा :
(a)10 4 :1
(b) 10 – 4:1
(c) 1/5
(d) 1/1
Answer ⇒ (d) 1/1
6. 3 इलेक्ट्रॉनिक आवेश वाले 0.001 मिलीग्राम द्रव्यमान की एक तेल की बूँद को सन्तुलित करने वाले वैद्युत क्षेत्र का मान होगा :
(a) 5.5×10 -11 वोल्ट मी
(b) 2.04×1010 वोल्ट/मी
(c) 1.6 x10 -19 वोल्ट/मी
(d) 6.1×10 -11 वोल्ट/मी
Answer ⇒ (b) 2.04×1010 वोल्ट/मी
7. एक वर्ग के दो विपरीत कोनों पर आवेश Q रखे हैं। दूसरे दो विपरीत कोनों पर आवेश रखे हैं। यदि किसी Q पर नेट वैद्युत बल शून्य हो तो Q / q बराबर है :
(a) -1√2
(b) -2√2
(c) – 1
(d) 1
Answer ⇒ (b) -2√2
8. एक निश्चित दूरी pi स्थित दो समरूप धातु के गोलों पर आवेश T + 4g तथा – 29 हैं। गोलों के बीच आकर्षण बल F है। यदि दोनों गोलों को स्पर्श करा कर पुनः उसी दूरी पर रख दिया जाये, तो उनके बीच बल होगा :
(a) F
(b) F/2
(c) F/4
(d) F/8
Answer ⇒ (d) F/8
9. दो समान आवेशो Q तथा Q को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर एक आवेश q रख दिया जाता है। यह तीन आवेशों का निकाय सन्तुलन में होगा, यदि का मान होगा :
(a) – Q / 2
(b) -Q/4
(c) +Q/4
(d) Q / 2
Answer ⇒ (b) -Q/4
10. दो बिन्दु-आवेश पहले वायु में तथा फिर K परावैद्युतांक वाले माध्यम में उतनी ही परस्पर दूरी पर रखे जाते हैं। दोनों दशाओं में आवेशों के बीच लगने वाले बलों में अनुपात :
(a) 1 / K
(b) K / 1
(c) 1 / (K 2)
(d) K 2 / 1
Answer ⇒ (b) K / 1
11. किसी वैद्युतरोधी माध्यम का परावैद्युतांक K हो सकता है :
(a) -3
(b) 0
(c) 0.7
(d) 6.0
Answer ⇒ (d) 6.0
12. वायु में रखे दो धनावेशों के मध्य परावैद्युत पदार्थ रख देने पर इनके बीच प्रतिकर्षण बल का मान :
(a) बढ़ जायेगा
(b) घट जायेगा
(c) वही रहेगा
(d) शून्य हो जायेगा।
Answer ⇒ (b) घट जायेगा
13. वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है :
(a) न्यूटन कूलॉम
(b) कूलॉम / न्यूटन
(c) न्यूटन / कूलॉम
(d) जूल / न्यूटन |
Answer ⇒ (c) न्यूटन / कूलॉम
14. वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक :
(a) वोल्ट / मीटर
(b) वोल्ट / मीटर 2
(c) वोल्ट मीटर
(d) वोल्ट मीटर 2
Answer ⇒ (a) वोल्ट / मीटर
15. निम्नलिखित में कौन-सा वैद्युत क्षेत्र का मात्रक नहीं है?
(a) न्यूटन कूलॉम -1( NC -1 )
(b) वोल्ट-मीटर -1( Vm -1 )
(c) जूल-कूलॉम ( JC -1 )
(d) जूल-कूलॉम 1 – मीटर -1 ( Jc-1m-1 )
Answer ⇒ (c) जूल-कूलॉम ( JC -1 )
16. एक वैद्युत क्षेत्र विक्षेपित कर सकता है :
(a) एक्स-किरणों को
(b) न्यूट्रॉनों को
(c) ऐल्फा-कणों को
(d) गामा किरणों को।
Answer ⇒ (c) ऐल्फा-कणों को
17. एक प्रोटॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन एकसमान वैद्युत क्षेत्र में स्थित है :
(a) उन पर लगने वाले वैद्युत बल बराबर होंगे
(b) बलों के परिमाण बराबर होंगे
(c) उनके त्वरण बराबर होंगे
(d) उनके त्वरणों के परिमाण बराबर होगे।
Answer ⇒ (b) बलों के परिमाण बराबर होंगे
18. एक ऐल्फा कण 15 x10 4 न्यूटन / कूलॉम के वैद्युत क्षेत्र में स्थित है। उस पर लगने वाले बल का मान होगा :
(a) 4.8 x 10 –14 न्यूटन
(b) 4.8 x 10 –10 न्यूटन
(c) 8.4 x 10 –14 न्यूटन
(d) 8.4 x 10 –10 न्यूटना
Answer ⇒ (a) 4.8 x 10 –14 न्यूटन
19. उस वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता, जो 10-4 सेमी त्रिज्या वाली जल की बूँद को (जिस पर एक इलेक्ट्रॉन का आवेश है) वायु में स्थिर लटका सके होगा( g = 10 न्यूटन/किलोग्राम )
(a) 2.62 x10 3 न्यूटन / कूलॉम
(b) 2.62 x10 4 न्यूटन / कूलॉम
(c) 2.62 x10 5 न्यूटन / कूलॉम
(d) 2.62 x10 6 न्यूटन / कूलॉम |
Answer ⇒ (c) 2.62 x10 5 न्यूटन / कूलॉम
20. दूरी पर स्थित दो बिन्दु आवेश + q तथा 9 के बीच बल F यदि एक आवेश स्थिर हो दूसरा उसके चारों ओर त्रिज्या के r एक वृत्त में चक्कर काटे तो कार्य होगा।
(a) Fr
(b) F• 2pi x r
(c) F/2πr
(d) शून्य
Answer ⇒ (d) शून्य
21. वैद्युत क्षेत्र E में p आघूर्ण वाले द्विध्रुव पर लगने वाला बल आघूर्ण है :
(a) p • E
(b) p x E
(c) शून्य
(d) E x p
Answer ⇒ (d) E x p
22. वैद्युत द्विध्रुव का आघूर्ण एक वेक्टर होता है जिसको दिशा होती
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर
(b) दक्षिण से उत्तर की ओर
(c) धन से ऋण आवेश की ओर
(d) ऋण से धन आवेश की ओर।
Answer ⇒ (d) ऋण से धन आवेश की ओर।
23. 5 कूलॉम आवेश के दो बराबर तथा विपरीत आवेशों के बीच की 5.0 सेमी दूरी है। इसका वैद्युत द्विध्रुव-आघूर्ण है
(a) 25 x10 – 2 कूलॉम मीटर
(b) 5 x 10 – 2 कूलॉम मीटर
(c) 1.0 कूलॉम मीटर
(d) शून्य
Answer ⇒ (a) 25 x10 – 2 कूलॉम मीटर
24. 2.0 माइक्रो-कूलॉम के दो बराबर तथा विपरीत आवेशों के बीच की दूरी 3.0 सेमी है। इसका वैद्युत द्विध्रुव-आघूर्ण होगा :
(a) 6.0 कूलॉम x मीटर
(b) 6 x10 – 8 कूलॉम x मीटर
(c) 12.0 कूलॉम x मीटर
(d) 12.0×10 -8 कूलॉम x मीटर
Answer ⇒ (b) 6 x10 – 8 कूलॉम x मीटर
25. निम्नलिखित में से कौन सी राशि व्युत्क्रम-वर्ग नियम का पालन नहीं करती?
(a) एक बिन्दु आवेश के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
(b) एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
(c) एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत विभव
(d) एक आवेशित गोले के कारण गोले के बाहर किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता।
Answer ⇒ (b) एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
26. एक बिन्दु आवेश पर वैद्युत द्विध्रुव के कारण लगने वाला बल निर्भर करता है :
(a) F ∝1/r
(b) F∝ 1/(r 2)
(c) F ∝1/(r 3)
(d) F ∝1/r4
Answer ⇒ (c) F ∝1/(r 3)
27. इलेक्ट्रॉन के आवेश एवं द्रव्यमान का अनुपात होगा
(a) 1.77 × 1011 कूलॉम / किग्रा
(b) 1.9 x 1012 कूलॉम / किग्रा
(c) 1.6 x 1019 कूलॉम / किग्रा
(d) 3.2 x 1011 कूलॉम/किग्रा ।
Answer ⇒ (a) 1.77 × 1011 कूलॉम / किग्रा
ये भी पढ़े -
UPMSP UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची 10 दिसंबर को जारी होगी - जानें डिटेल
UP Board Class 12 Study Material
| UP Board Class 12 Study Material | |
| UP Board Class 10 Syllabus | UP Board Class 10 Books |
| UP Board Class 10 Books & Solutions | |
Quiz
Get latest Exam Updates
