UP Board Exam Centre 2026: परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, इस बार 7448 सेंटर पर होंगे एग्जाम
SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने साल 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तावित एग्जाम सेंटर की सूची जारी कर दी है।
अगर आप या आपके घर में कोई इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाला है, तो यह जानकारी आपके लिए काफी जरूरी है।
इस बार कितने एग्जाम सेंटर बनाए गए?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल पूरे यूपी में कुल 7,448 एग्जाम सेंटर चुने गए हैं। इनमें शामिल हैं:
- 910 सरकारी स्कूल
- 3,484 एडेड स्कूल
- 3,054 नॉन-एडेड स्कूल
खास बात यह है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार सेंटर की संख्या कम की गई है। पहले 7,657 सेंटर थे, जो अब घटकर 7,448 रह गए हैं। बोर्ड का मकसद साफ है—नकल पर लगाम लगाना और परीक्षा को पूरी तरह फेयर बनाना।
अपना एग्जाम सेंटर कैसे चेक करें?
स्टूडेंट्स अपने जिले का एग्जाम सेंटर देखने के लिए UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं। वहां जिलेवार पूरी लिस्ट अपलोड कर दी गई है।
👉 यूपी बोर्ड 2026 एग्जाम सेंटर लिस्ट - यहां क्लिक करें
कोई प्रॉब्लम है तो आपत्ति दर्ज करें
अगर किसी स्टूडेंट को अपने एग्जाम सेंटर को लेकर कोई दिक्कत है, तो घबराने की जरूरत नहीं। बोर्ड ने आपत्ति दर्ज करने के लिए एक खास विंडो खोली है।
- आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट: 4 दिसंबर 2025
- वेबसाइट: school.upmsp.edu.in
👉 यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए विंडो - यहां क्लिक करें
सभी आपत्तियों की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे। इसके बाद जिला केंद्र निर्धारण समिति की मंजूरी मिलने पर ही फाइनल लिस्ट तैयार होगी। बोर्ड 11 दिसंबर तक सारी आपत्तियों का निपटारा करके फाइनल लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन
UPMSP ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए एक स्पेशल हेल्पडेस्क भी शुरू किया है। अगर एग्जाम से जुड़ी कोई भी परेशानी हो, तो इन टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:
- 18001805310
- 18001805312
जरूरी लिंक्स
- एग्जाम सेंटर लिस्ट देखने के लिए: upmsp.edu.in
- आपत्ति दर्ज करने के लिए: school.upmsp.edu.in
तो देर मत कीजिए—अभी अपना एग्जाम सेंटर चेक करें और अगर कोई गड़बड़ी है तो 4 दिसंबर से पहले आपत्ति जरूर दर्ज कराएं।
👉 UP Board Class 10 & 12 Study Material
Quiz
Get latest Exam Updates
