Bihar Board 10th 12th Exam Date 2026: परीक्षा कब से शुरू होगी, यहां देखें पूरी जानकारी
SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का पूरा शेड्यूल जारी करने वाला है। छात्रों और अभिभावकों की निगाहें दिसंबर 2025 की शुरुआत पर टिकी हैं, क्योंकि हर साल की तरह इस बार भी डेट शीट इसी अवधि में आने की संभावना है।
एक बार टाइम टेबल जारी होते ही छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
👉 Also Check - Bihar Board 10th Exam Time Table 2026
👉 Also Check - Bihar Board 12th Exam Time Table 2026
बोर्ड आमतौर पर अपनी परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित करता है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से 5:00 बजे तक चलती है। पिछली परीक्षा संरचना को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 12वीं की परीक्षा फरवरी के पहले पंद्रह दिनों में और 10वीं की परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह से आयोजित होगी।
Bihar Board Exam Date 2026: कड़ाई के साथ होंगी परीक्षाएं
बता दें हर बार की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं कड़ाई के साथ आयोजित की जाएंगी। यहां प्रत्येक परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।
Bihar Board 10th 12th Exam Dates: कैसे डाउनलोड कर सकेंगे डेट शीट
डेट शीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बेहद सरल रखी गई है।
- सबसे पहले secondary.biharboardonline.com or biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Class 10 Date Sheet 2026” या “Class 12 Date Sheet 2026 लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षा की डेटशीट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे अपने डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
- बाद में इसे सुरक्षित रखने के लिए प्रिंट या पीडीएफ सेव कर लेना बेहतर रहता है।
बिहार बोर्ड हर साल नतीजों और टॉपर्स को लेकर भी चर्चा में रहता है। 2025 में एक बढ़ई की बेटी ने 10वीं बोर्ड में 98% अंक लाकर सुर्खियां बटोरी थीं, तो वहीं ऑटो ड्राइवर की बेटी ने 95% के साथ पहला स्थान हासिल किया था।
12वीं के नतीजों में 2024 में कुल 87.21% छात्र पास हुए थे, आर्ट्स में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.80% पास प्रतिशत रहा था। पिछले कुछ सालों में बोर्ड के नतीजों में लगातार सुधार देखने को मिला है।
Bihar Board 10th 12th Exam Dates: छात्रों को है डेट शीट का इंतजार
अब छात्र 2026 के एग्जाम कैलेंडर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकें। जैसे ही बोर्ड डेट शीट जारी करेगा, पूरा टाइम टेबल ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा, और छात्र अपनी परीक्षा रणनीति को बेहतर ढंग से प्लान कर सकेंगे।
--
Bihar Board Class 12 Study Material
| Bihar Board Class 12 Study Material | |
| BSEB Class 12 Books | BSEB Class 12 Syllabus |
| BSEB Class 12 Previous Year Questions Paper | BSEB Class 12 Model Papers |
-
Bihar Board Class 10th Study Material
| Bihar Board Class 10th Study Material | |
| BSEB Class 10 Books | BSEB Class 10 Revision Notes |
| BSEB Class 10 Previous Year Questions Paper | BSEB Class 10 Model Papers |
Quiz
Get latest Exam Updates
