RBSE 10th Result 2025 : कल जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट बुधवार, 28 मई 2025 को जारी करेगा। इस रिजल्ट का इंतजार 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहे हैं। रिजल्ट की घोषणा शाम 4:30 बजे की जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर बोर्ड से जुड़कर परिणाम जारी करेंगे।
परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपना रोल नंबर तैयार रखें। रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर एक्टिव होने वाला डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।
👉 Direct Link - Rajasthan Board 10th Result 2025
साल 2025 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में 10,96,085 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं, प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,324 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। परीक्षाएं 16 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं।
RBSE 10th Result 2025 : रिजल्ट टाइमिंग
-
तारीख: 28 मई 2025 (बुधवार)
-
समय: शाम 4:30 बजे
-
घोषणा माध्यम: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
पिछले साल यानी 2024 में राजस्थान बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 93.03% रहा था। इस साल भी छात्रों को अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है।
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025 : ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
- fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाएं।
- “RBSE 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
वैकल्पिक माध्यम: परिणाम DigiLocker और UMANG ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे।
RBSE Class 12 Study Materials
RBSE Class 12 Study Materials |
Hindi Medium Books |
English Medium Books |
Syllabus |
Previous Year Questions |