UP Class 10 Science Answer Key 2024 and Question Papers, Download PDF All SETs

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
UP Board Class 10th Science Answer Key 2024 का तलाश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ चुकी है, शेड्यूल के अनुसार, UP बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान पेपर 2024 के लिए आवंटित अवधि सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक है।
जिन उम्मीदवारों ने UP बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान पेपर 2024 दिया था, वे अब उत्सुकता से इंटरनेट पर उत्तर कुंजी खोज रहे हैं तो अगर आप भी, UP Board Class 10th Science Answer Key 2024 का तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आ चुके, क्योकि यहाँ पर हम आपको सभी सेट का UP Board Class 10th Science Answer Key प्रोवाइड करने वाले है.
जिससे आप अपने सभी प्रश्नो का मिलान कर सकते है, और पता लगा सकते है, की आपने कितने प्रश्न सही करके आ आये है, और कितने गलत सभी प्रश्नो का मिलान कर सकेंगे। तो UP Board Class 10th Science Answer Key 2024 Download करने के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।
UP Board Class 10th Science Answer Key 2024
जैसा की आप सबको पता होगा UP बोर्ड कक्षा 10 का विज्ञान वार्षिक पेपर 29 फरवरी को कंडक्ट कराया गया है, परीक्षा समाप्त होने के बाद अब सभी छात्र UP Board Class 10th Science Answer Key के फ़िराक में है ताकि वह सभी प्रश्नो का मिलान कर सके, और उनको संतुष्टि हो सके, तो इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है, सभी सेट के UP Board Class 10th Science Answer Key 2024 कैसे डाउनलोड करे, और प्रश्नो का मिलान कैसे करे, तो इस लेख में सभी set का आंसर की डाउनलोड कर सकते है।
UP Board Class 10th Science Answer Key Set All Set 2024
UP बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा समाप्त हो चूका है, यदि आपके सेंटर पर UP Board Class 10th Paper 2024 के प्रश्न आये थे तो निचे इमेज में चेक करते हुए, UP Board Class 10th Science Answer Key Paper के सभी प्रश्नो का मिलान कर सकते है, और यदि आप UP Board Class 10th Science Answer Key Set All Paper Pdf Download करना चाहते है , तो निचे जहां सभी प्रश्नो के आंसर कीय डाउनलोड कर सकते ।
👉 UP Board Class 10 Science Question Paper 2024 with Answer Key
विवरण | डाउनलोड करें |
UP बोर्ड 10वीं कक्षा विज्ञान पेपर | यहाँ क्लिक करें |
UP बोर्ड 10वीं कक्षा विज्ञान पेपर - Answer Key | यहाँ क्लिक करें |
UP Board Class 10th Science Answer Key
1. किसी वस्तु का आभासी एवं आकार में बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए कौन-से दर्पण का प्रयोग करना चाहिए ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. किसी वस्तु का आभासी एवं आकार में बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए कौन-से लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
(A) उत्तल
(B) अवल
(C) समतल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. आकाश के नीले रंग दिखने का कारण होता है :
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) विक्षेपण
4. प्रकाश की चाल अधिकतम होती है
(A) जल में
(B) कांच में
(C) हीरे में
(D) निर्वात में
5. यदि तीन विभिन्न मानों के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम समायोजन में जोड़ा जाए, तो उन सभी में निश्चित रूप से एक ही मान होगा :
(A) प्रत्येक प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर का
(B) प्रत्येक प्रतिरोध में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा का
(C) प्रत्येक प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. किसी विद्युत परिपथ में, किसी प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर की इकाई होती है।
(A) ओम
(B) ऐम्पियर
(C) वोल्ट
(D) वाट
7. एक चुम्बकीय क्षेत्र में, क्षेत्र के लम्बवत् स्थित विद्युत धारावाही चालक पर लगने वाले बल की दिशा होती है :
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के समानान्तर
(B) चालक में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा की दिशा के समानान्तर
(C) इन दोनों दिशाओं के लम्बवत्
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. ऐल्केनों का सामान्य सूत्र है :
Ans: B
9. निम्नलिखित में समजातीय श्रेणी हैं:
(i) C2H4, तथा C3H6
(ii) CH3OH तथा CH3CHO
(iii) HCHO तथा CH3CHO
(iv) C2H5OH तथा CH3OCH3
उपर्युक्त के सन्दर्भ में सही विकल्प है :
(A) (i) एवं (ii)
(B) (i) एवं (iv)
(C) (ii) एवं (iv)
(D) (i) एवं (iii)
10. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु ठण्डे जल के साथ हाइड्रोजन गैस बनाता है ?
(A) ताँबा
(B) सोना
(C) पोटेशियम
(D) ऐलुमिनियम,
11. शून्य pH वाला विलयन होता है:
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. सूर्य के प्रकाश एवं पर्णहरिम की उपस्थिति में CO2 तथा H2O के संयोजन से निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक बनता है ?
(A) ग्लूकोज़
(B) CHCI3
(C) CCL4
(D) CFCl3
13. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को पूर्ण करने में निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक प्रयुक्त होता है ?
Ans: C
14. पौधों में फ्लोएम का कार्य होता है :
(A) जल व खनिज पदार्थों का परिवहन
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) खाद्य-पदार्थों का स्थानान्तरण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. मनुष्यों में, पाचन की शुरुआत किस अंग से होती है ?
(A) मुख से
(B) यकृत से
(C) छोटी आंत से
(D) पित्ताशय से
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है ?
(A) थायरॉक्सिन
(B) जिबरेलिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) इंसुलिन
17. वृद्धि हॉर्मोन स्रावित होता है :
(A) थायरॉइड ग्रंथि से
(B) पिट्यूटरी (पीयूष) ग्रंथि से
(C) अधिवृक्क ग्रंथि से
(D) अग्न्याशय से
18. निम्नलिखित में से कौन-सा परागकोश के अन्दर बनता है ?
(A) बाह्यदल पुंज (केलिक्स)
(B) पराग कण
(C) अंडाशय
(D) भ्रूणकोष
19. पुष्प का जनन अंग है,
(A) बाह्यदल पुंज (केलिक्स)
(B) दल-पुज (कोरोला)
(C) जायांग
(D) तना
20. वायुमंडल की ओजोन परत पृथ्वी को बचाती है :
(A) एक्स-किरणों से
(B) पराबैंगनी (UV) किरणों से
(C) गामा किरणों से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
UP Board Class 10 Science Answer Key 2024
The answers to all the questions of the 1st question from multiple sets have been shared in the section shared below:
Section A: Answer MCQs
Answers |
Paper Set (824 IO) |
Paper Set (824 IM) |
---|---|---|
Que 1 |
(b) Concave lens of 10 cm focal length |
(c) Center of curvature |
Que 1 |
(c) Atmospheric Refraction |
(b) convex |
Que 3 |
(b) Virtual and diminished |
(d) ciliary muscles |
Que 4 |
(d) Blue |
(b) scattering |
Que 5 |
(a) (1)-(ii), (2)-(iii), (3)-(i), (4)-(iv) |
(d) 110 ohm |
Que 6 |
(c) 9/2 |
(a) (1)-(iii), (2)-(iv), (3)-(ii), (4)-(i) |
Que 7 |
- |
To be Updated |
Que 8 |
(a) -CHO |
To be Updated |
Que 9 |
(a) 7 |
To be Updated |
Que 10 |
(c) Propanone |
To be Updated |
Que 11 |
(c) K |
To be Updated |
Que 12 |
(b) Roasting |
To be updated |
Que 13 |
(b) Displacement Reaction |
To be Updated |
Que 14 |
(d) All of these |
To be Updated |
Que 15 |
(b) Cytokinin |
To be Updated |
Que 16 |
(c) Pollen grains |
To be Updated |
Que 17 |
(a) Hydra |
To be Updated |
Que 18 |
(a) Synapse |
To be Updated |
Que 19 |
(c) Green plants |
To be Updated |
Que 20 |
(d) All of these |
To be Updated |
UP Board Class 10th Science Paper Details 2024
कक्षा 10 के छात्रों के लिए कक्षा 10 विज्ञान विषय से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विवरण नीचे दी गई तालिका में प्रस्तुत किए गए हैं। पाठ्यक्रम और परीक्षा विवरण के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया नीचे उल्लिखित विवरण देखें।
परीक्षा का नाम | यूपीएमएसपी कक्षा 10 विज्ञान |
परीक्षा संचालन निकाय | यू० पी० बोर्ड |
कुल मार्क | 70 |
परीक्षा अवधि | 3 घंटे 15 मिनट |
अनुभागों की संख्या | 2 जहां भाग ए और भाग बी को तीन-तीन उप-खंडों में विभाजित किया गया है |
प्रश्नों की संख्या |
31
भाग ए-20
भाग बी - 11
|
प्रश्नों के प्रकार | अति लघु उत्तर प्रकार, लघु उत्तर प्रकार और दीर्घ उत्तर प्रकार |
यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान प्रश्न पत्र 2024 70 अंकों का होगा। कुल 31 प्रश्न पेपर का हिस्सा होंगे जहां बहुत ही लघु उत्तर प्रकार के प्रश्न, लघु उत्तर प्रकार के प्रश्न और दीर्घकालिक उत्तर प्रकार के प्रश्न पेपर में योगदान देंगे। पेपर पूरा करने के लिए छात्रों को 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा।
UP Board Class 10th Science Paper Pattern 2024
यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान के लिए अंकन योजना का एक संक्षिप्त विश्लेषण यहां प्रदान किया गया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान परीक्षा 2024 बिल्कुल उसी प्रश्न पत्र प्रारूप और अंकन योजना का पालन करेगी जो नीचे दी गई है। छात्रों को प्रश्न पत्र प्रारूप को ध्यान से देखना चाहिए और परीक्षा के लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए।
- संपूर्ण प्रश्न पत्र दो खंडों ए और बी में विभाजित है
- प्रत्येक अनुभाग को आगे तीन उप-अनुभागों ए, बी और सी में वर्गीकृत किया गया है
- भाग ए में केवल 1-अंक वाले प्रश्न हैं। एमसीक्यू, एक शब्द में उत्तर, निम्नलिखित से मेल खाते हैं और अधिक इसका हिस्सा बन सकते हैं
- भाग बी में 4 या 6 अंकों के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होते हैं। ये वर्णनात्मक और व्याख्यात्मक प्रकार के प्रश्न हैं।
UP Board Class 10th Science Answer Key - UP बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान पेपर 2024 विश्लेषण
कक्षा 10 विज्ञान परीक्षा पेपर 2024 विश्लेषण का उद्देश्य UPबीएसई कक्षा 10 विज्ञान परीक्षा में छात्रों के कठिनाई स्तर, प्रश्न पैटर्न और समग्र प्रदर्शन का विश्लेषण करना है। देखें कि छात्र प्रश्नों की कठिनाई और पेपर के सबसे कठिन या आसान पहलू को किस प्रकार आंकते हैं।
- विद्यार्थियों के अनुसार, उनका विज्ञान का पेपर काफी लंबा होने के बावजूद संतुलित था।
- पेपर मध्यम कठिनाई का था और नवीनतम UP बोर्ड 10वीं विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित था।
- साहित्यिक प्रश्न सीधे थे।
- पठन अनुभाग आसान था।
- व्याकरण अनुभाग पर बारीकी से ध्यान देने और जटिल नियमों की गहन समझ की आवश्यकता थी।
-
UP Board Class 10 Study Material
UP Board Class 10 Study Material | |
UP Board Class 10 Syllabus | UP Board Class 10 Books & Solutions |
UP Board Class 10 Books |