यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 : 10वीं, 12वीं की आंसरशीट चेकिंग ने पकड़ी रफ्तार, जानें कितनी कॉपियां हो चुकी हैं चेक
 
                        SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 : 10वीं, 12वीं की आंसरशीट चेकिंग ने पकड़ी रफ्तार, जानें कितनी कॉपियां हो चुकी हैं चेक
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने रविवार को रफ्तार पकड़ ली। प्रदेश के सभी 258 मूल्यांकन केंद्रों पर सवा लाख परीक्षक मौजूद रहे और 23 लाख से अधिक कॉपियां जांचीं। 319 करोड़ कॉपियों में से दो दिन में 30 लाख कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। पहले दिन 6.67 लाख कॉपियां जांची गई थीं।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हो रहा है। सीसीटीवी के माध्यम से मूल्यांकन केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगाया गया है।
दूसरे दिन 40 प्रतिशत परीक्षक गैरहाजिर
जिले के दस मूल्यांकन केंद्रों पर दूसरे दिन भी 40 प्रतिशत परीक्षक गैरहाजिर रहे। रविवार को 92,139 कॉपियां जांची गई। पहले दिन 39,412 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था। अभी लगभग दस लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना बाकी है।

 
                     
                     
                     
                 
                 
                                    
                                

 
             
             
                         
                                         
                                             Quiz
        Quiz
     Get latest Exam Updates
                    Get latest Exam Updates  
                 
             
            
