HBSE 10th Result 2025 Out : हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, 92.49% विद्यार्थी पास, रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

SHARING IS CARING
If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज, 17 मई को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। BSEH 10th Result 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा घोषित किये गए हैं, परीक्षा में शामिल हुए छात्र fastresult.in website and mobile app पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
📌 रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक:
HBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.49 प्रतिशत रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06 रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.07 रहा।
📱 मोबाइल ऐप से ऐसे देखें रिजल्ट:
स्टेप 1 - Google Play Store से "10th 12th Board Result 2025" ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 2 - ऐप ओपन करके HBSE Board रिजल्ट 2025 सेक्शन चुनें।
स्टेप 3 - रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
स्टेप 4 - रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा – उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
🖥️ Fastresult.in वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का तरीका:
स्टेप 1 - वेबसाइट या ऐप खोलें
स्टेप 2 - "HBSE Board 10वीं रिजल्ट 2025" पर क्लिक करें
स्टेप 3 - रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
स्टेप 4 - 'Submit' करें और अपना परिणाम स्क्रीन पर देखें
स्टेप 5 - भविष्य के लिए उसका प्रिंट या स्क्रीनशॉट जरूर रखें